ग्वालियर। शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद अरविंद भदौरिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे. अरविंद भदौरिया को सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि जनता के हित में जो भी काम होंगे वह उन्हें पूरा करेंगे. अगर विभाग से संबंधित कामों में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई गई तो वह उसे छोड़ेंगे नहीं. वही उपचुनावों के बाद कांग्रेस की सत्तावापसी के दावे पर भदौरिया ने कहा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को मुंगेरीलाल के सपने देखने का पूरा हक है.
मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुलझाना ही उनका पहला काम है. इसलिए सहकारिता विभाग में जो भी कमियां पाई जाएंगी उन्हें दूर करने का प्रयास वह करेंगे. इसलिए वह अभी से सहकारिता विभाग से जुड़े छोटे और बड़े अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने के निर्देश दे रहे हैं. जबकि अपने गृह जिले भिंड के विकास पर उन्होंने कहा कि जिले के लिए चंबल एक्सप्रेस वे की सौगात मिल चुकी है. जल्द ही कई और सौगातें दी जाएगी.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अरविंद भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसकी सोच हमेशा सावंतवादी रही है. उन्होंने हमेशा सावंतवादी दबाव डालने की कोशिश की. मेरे परिवार पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने की कोशिश हुई यह बात वह दावे के साथ कह रहे हैं. बीजेपी की सरकार पूरे साढे़ तीन साल तक चलेगी. इसलिए पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकते हैं इसका उन्हें पूरा हक है.