ETV Bharat / city

अवैध रेत उत्खनन पर हुई बड़ी कार्रवाई, 5 पनडुब्बियां समेत 2 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त - डबरा के बेलगाड़ा रेत घाट

ग्वालियर के डबरा सिटी थाना क्षेत्र के बैलगाड़ा रेत खदान पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें नदी से रेत निकालने वाली 5 पनडुब्बियां और रेत से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किया है.

major action on illegal sand mine in Dabra gwalior
रेत उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 2:35 AM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन में भी रेत का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, रेत माफियाओं के हौसले इसकदर बुलंद हैं कि वे लगातार नदियों का सीना छलनी कर रेत का कारोबार कर रहे हैं, ऐसे ही उत्खनन पर ग्वालियर की डबरा सिटी थाना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने बेलगाड़ा रेत खदान पर कार्रवाई की, जिसमें नदी से रेत निकालने वाली 5 पनडुब्बियां और रेत से भरी 2 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं.

अवैध रेत उत्खनन पर चला प्रशासन का पंजा

डबरा के बेलगाड़ा रेत घाट पर अवैध उत्खनन की सूचना सिटी पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी, जिसके बाद सिटी थाना प्रभारी ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए दो टीमों का गठन कर अलग-अलग रास्तों से घाट पर दबिश दी. कार्रवाई में 6 पनडुब्बियां चलती मिली जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो रेत माफियाओं ने पनडुब्बियों को मौके से निकालने का प्रयास किया, लेकिन एक ही पनडुब्बी को रेत माफिया नदी के डुबोकर बचा सके और फरार हो गए.

डबरा के सिंध नदी बेलगाड़ा रेत घाट पर चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर सिटी पुलिस थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने अपनी टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की. कार्रवाई को अंजाम देने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. खुद थाना प्रभारी यशवंत गोयल और पुलिस टीम के सदस्यों ने नदी में कूदकर पनडुब्बियों को पकड़ा. इस दौरान थाना प्रभारी यशवंत गोयल के पास लगातार रसूखदारों के फोन भी आते रहे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने से कदम नहीं खींचा. मौके पर कई अन्य अधिकारी और मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे.

ग्वालियर। लॉकडाउन में भी रेत का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, रेत माफियाओं के हौसले इसकदर बुलंद हैं कि वे लगातार नदियों का सीना छलनी कर रेत का कारोबार कर रहे हैं, ऐसे ही उत्खनन पर ग्वालियर की डबरा सिटी थाना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने बेलगाड़ा रेत खदान पर कार्रवाई की, जिसमें नदी से रेत निकालने वाली 5 पनडुब्बियां और रेत से भरी 2 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं.

अवैध रेत उत्खनन पर चला प्रशासन का पंजा

डबरा के बेलगाड़ा रेत घाट पर अवैध उत्खनन की सूचना सिटी पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी, जिसके बाद सिटी थाना प्रभारी ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए दो टीमों का गठन कर अलग-अलग रास्तों से घाट पर दबिश दी. कार्रवाई में 6 पनडुब्बियां चलती मिली जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो रेत माफियाओं ने पनडुब्बियों को मौके से निकालने का प्रयास किया, लेकिन एक ही पनडुब्बी को रेत माफिया नदी के डुबोकर बचा सके और फरार हो गए.

डबरा के सिंध नदी बेलगाड़ा रेत घाट पर चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर सिटी पुलिस थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने अपनी टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की. कार्रवाई को अंजाम देने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. खुद थाना प्रभारी यशवंत गोयल और पुलिस टीम के सदस्यों ने नदी में कूदकर पनडुब्बियों को पकड़ा. इस दौरान थाना प्रभारी यशवंत गोयल के पास लगातार रसूखदारों के फोन भी आते रहे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने से कदम नहीं खींचा. मौके पर कई अन्य अधिकारी और मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.