ग्वालियर। लॉकडाउन में भी रेत का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, रेत माफियाओं के हौसले इसकदर बुलंद हैं कि वे लगातार नदियों का सीना छलनी कर रेत का कारोबार कर रहे हैं, ऐसे ही उत्खनन पर ग्वालियर की डबरा सिटी थाना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने बेलगाड़ा रेत खदान पर कार्रवाई की, जिसमें नदी से रेत निकालने वाली 5 पनडुब्बियां और रेत से भरी 2 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं.
डबरा के बेलगाड़ा रेत घाट पर अवैध उत्खनन की सूचना सिटी पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी, जिसके बाद सिटी थाना प्रभारी ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए दो टीमों का गठन कर अलग-अलग रास्तों से घाट पर दबिश दी. कार्रवाई में 6 पनडुब्बियां चलती मिली जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो रेत माफियाओं ने पनडुब्बियों को मौके से निकालने का प्रयास किया, लेकिन एक ही पनडुब्बी को रेत माफिया नदी के डुबोकर बचा सके और फरार हो गए.
डबरा के सिंध नदी बेलगाड़ा रेत घाट पर चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर सिटी पुलिस थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने अपनी टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की. कार्रवाई को अंजाम देने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. खुद थाना प्रभारी यशवंत गोयल और पुलिस टीम के सदस्यों ने नदी में कूदकर पनडुब्बियों को पकड़ा. इस दौरान थाना प्रभारी यशवंत गोयल के पास लगातार रसूखदारों के फोन भी आते रहे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने से कदम नहीं खींचा. मौके पर कई अन्य अधिकारी और मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे.