ग्वालियर। अबकी बार ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव में 57 साल बाद कोंग्रेस का कब्जा हो गया है और नतीजे के बाद अब नए महापौर और पार्षदों के लिए परिषद की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शहर के बेजाताल पर स्थित परिषद कार्यालय में तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं, अबकी बार यहां एक खूबसूरत तस्वीर भी सामने आएगी. इस बार ग्वालियर परिषद भवन में महिला सशक्तिकरण की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिलेगी और इसका कारण है कि निकाय चुनाव में अबकी बार सबसे ज्यादा महिला पार्षद चुनी गई हैं. (Gwalior Municipal Corporation)
इतनी महिलाएं चलाएंगी शहर की सरकार: गौरतलब है कि इस नगरी निकाय चुनाव में महिलाओं के टिकट को लेकर 50 फीसदी आरक्षण था, इसी कारण अबकी बार पार्षद उम्मीदवार के रूप में सबसे ज्यादा महिलाएं मैदान में थी और नतीजे के बाद सबसे ज्यादा महिलाएं जीत कर आई हैं. शहर के 66 वार्डों में से 34 पर महिला पार्षद चुनी हैं, मतलब अबकी बार पुरुष और महिला पार्षदों की संख्या बराबर है.
खूबसूरत होगी ग्वालियर की तस्वीर: ग्वालियर निकाय चुनाव में जीते पुरुषों और महिलाओं की संख्या लगभग बराबर है, इसी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी का कहना है कि "ग्वालियर में अबकी बार महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देखने को मिलेगा और यह सबसे खूबसूरत तस्वीर भी होगी." शहर के विकास और उन्नति के लिए अबकी बार नगर परिषद में महिलाओं की भागीदारी अहम है और उम्मीद है कि इस शहर के विकास के लिए चुनी हुई महिला पार्षद रोल मॉडल होंगी.