ग्वालियर। पश्चिम बंगाल के प्रभारी और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के द्वारा 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' गाने पर डांस करने के सवाल पर कहा कि 'इस तरह के फालतू सवालों का जवाब नहीं देता हूं.' साथ ही उन्होंने कांग्रेस के मंत्रियों के इस मामले में सवाल पर कहा कि 'ऐसे टुच्चे-मुच्चे और चवन्नी छाप लोगों के आरोपों पर मैं ध्यान नहीं देता और न ही में ऐसे लोगों के सवाल का जवाब देता हूं.'
गौरतलब है कि कल पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' गाने पर डांस किया. इसके बाद इस डांस के वीडियो पर कांग्रेस के मंत्रियों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने पूरी पार्टी को खलनायक बताया तो वहीं मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि दोनों बाप बेटों को एक भजन मंडली खोल लेना चाहिए. इसके बाद इस डांस वाले वीडियो के वायरल होने पर दोनों पार्टियों की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई.