ETV Bharat / city

सिंधिया ने सीएम को लिखा खत, मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित जमीन का प्रीमियम माफ करने का अनुरोध - मध्य प्रदेश की खबरें

भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किए जा रहे मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित भूमि के प्रीमियम और भू भाटक को माफ करने का अनुरोध किया है.

jyotiraditya scindia writes to cm
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:12 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:49 AM IST

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किए जा रहे मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित भूमि के प्रीमियम और भू भाटक को माफ करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि जीवाजी विश्वविद्यालय स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं जुटाने के मकसद से इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहा है.

भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने देखा है कि कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम चुनौतीपूर्ण रहा है. ग्वालियर एक बड़ा शहर होने के साथ ही भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, छतरपुर, टीकमगढ़, धौलपुर और झांसी के मरीजों की मेडिकल आवश्यकताओं की पूर्ति करता है. पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में सुधार की जरुरत है.

jyotiraditya scindia writes to cm
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया है कि जीवाजी विश्वविद्यालय एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करना चाहता है. मेडिकल कॉलेज पर होने वाले व्यय का वित्तीय भार विश्वविद्यालय स्वयं वहन करेगा, इसके लिए शासन पर कोई वित्तीय भार अतिरिक्त रूप से नहीं पड़ेगा.

PM मोदी ने शिवराज को दूर बैठाया, कांग्रेस का तंज 'क्या बदलने वाले हैं सरकार'

सांसद सिंधिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जीवाजी विश्वविद्यालय नए मेडिकल कॉलेज के लिए ग्राम तुरारी में आरक्षित 17.454 भूमि हेतु राजस्व विभाग द्वारा वांछित प्रीमियम राशि माफ किए जाने की कार्रवाई करें. सिंधिया की इस पहल का मध्य प्रदेश टीचर्स मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन और चेंबर ऑफ कॉमर्स में स्वागत किया है और उनकी पहल को एक दूरगामी सोच बताया है.

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किए जा रहे मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित भूमि के प्रीमियम और भू भाटक को माफ करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि जीवाजी विश्वविद्यालय स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं जुटाने के मकसद से इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहा है.

भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने देखा है कि कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम चुनौतीपूर्ण रहा है. ग्वालियर एक बड़ा शहर होने के साथ ही भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, छतरपुर, टीकमगढ़, धौलपुर और झांसी के मरीजों की मेडिकल आवश्यकताओं की पूर्ति करता है. पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में सुधार की जरुरत है.

jyotiraditya scindia writes to cm
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया है कि जीवाजी विश्वविद्यालय एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करना चाहता है. मेडिकल कॉलेज पर होने वाले व्यय का वित्तीय भार विश्वविद्यालय स्वयं वहन करेगा, इसके लिए शासन पर कोई वित्तीय भार अतिरिक्त रूप से नहीं पड़ेगा.

PM मोदी ने शिवराज को दूर बैठाया, कांग्रेस का तंज 'क्या बदलने वाले हैं सरकार'

सांसद सिंधिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जीवाजी विश्वविद्यालय नए मेडिकल कॉलेज के लिए ग्राम तुरारी में आरक्षित 17.454 भूमि हेतु राजस्व विभाग द्वारा वांछित प्रीमियम राशि माफ किए जाने की कार्रवाई करें. सिंधिया की इस पहल का मध्य प्रदेश टीचर्स मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन और चेंबर ऑफ कॉमर्स में स्वागत किया है और उनकी पहल को एक दूरगामी सोच बताया है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.