ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ग्वालियर दौरे के दौरान शहर के एक किशोर के थाईलैंड में हुए आकस्मिक निधन पर शोक जताया है, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी अपनी दयनीय हालत के लिए खुद जिम्मेदार है. Scindia Visit Gwalior
नींव को नहीं बचा पाने का अफसोस: सिंधिया नींव अग्रवाल के घर आज शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मंत्रालय और थाईलैंड में स्थित भारतीय दूतावास ने हर संभव मदद पीड़ित परिवार कर पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन अफसोस हम नींव को बचा नहीं सके." बता दें कि ग्वालियर के नींव अग्रवाल अपने परिवार के साथ थाईलैंड घूमने गए थे, जहां होटल के स्विमिंग पूल में नहाते वक्त डूबने से उसकी मौत हो गई थी. मामले में मृतक के पिता ने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई थी.
उद्भव साहित्य सभा में शामिल हुए सिंधिया: ग्वालियर में उद्भव साहित्य सभा में शिरकत करने पहुंचे सिंधिया ने कहा कि वे खुद चाहते थे कि ग्वालियर में उसकी सांस्कृतिक धरोहर और वैभव को देखते हुए यहां साहित्य सभा का आयोजन किया जाए. इसके लिए उन्होंने उद्भव साहित्य सभा को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि "देश के मूर्धन्य साहित्यकारों के समावेश से जरूर साहित्य रूपी अमृत निकलेगा."
कांग्रेस अपनी दयनीय हालत के लिए खुद जिम्मेदार: ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कांग्रेस की दयनीय हालत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, "जिस तरह से तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद एम ए खान ने पार्टी को छोड़ा है, उससे एक बार फिर कांग्रेस की स्थिति साफ हुई है कि किस तरह से पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव फैला हुआ है. इससे पहले गुलाम नबी आजाद भी पार्टी छोड़ चुके हैं." केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, "फिलहाल मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को पाने की कोशिश में निरंतर जुटा हुआ हूं."