ग्वालियर । आम आदमी पर महंगाई की मार और तेखी होती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के बाद मार्च के महीने में दूसरी बार दूध की कीमतों में इजाफा करने के लिए दूध कंपनियों की तैयारी है. हाल ही में दूध डेयरी संचालकों की बैठक हुई जिसमें में दूध के दाम 2 रुपये प्रतिकिलो बढ़ाने का फैसला लिया गया है. नई दर 1 अप्रैल से लागू होगी. (Milk Price Hike)
रोजमर्रा की चीजों के बढ़ रहे दाम : सब्जियों और फलों से लेकर रोजमर्रा की सभी चीजों पर लगातार बढ़ रहे दाम लोगों का बजट बिगाड़ रहे हैं. मध्यम वर्ग को घर चलाना भारी पड़ रहा है. हाल ही में दूध विक्रेता कंपनियों अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है.(Milk Prices)
पेट्रोल-डीजल के बाद दूध की कीमतों में हुआ इजाफा, नवरात्रि में दूध के दाम बढ़ाना हिन्दू विरोधी फैसलाः बीजेपी
बैठक में हुआ फैसला : कंपनियों के दाम बढ़ाए जाने के बाद डेयरी संचालकों की बैठक में भी दूध के दाम पर 2 रुपये बढ़ाने का फैसला हुआ है. अब डेयरी से मिलने वाला खुला दूध 50 प्रति लीटर हो जाएगा. हालांकि 11 मार्च को भी दूध की कीमत में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. (increase milk prices by rs 2 per liter)