ग्वालियर। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने गृह नगर डबरा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शहर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि कोरोना से डरने की लड़ने की जरूरत है. जब तक इस बीमारी की वैक्सीन तैयार नहीं हो जाती तब तक परेशानियां रहेंगी. लेकिन सावधानी रखने से इस बीमारी से बचा जा सकता है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. सही समय पर कोरोना संक्रमण के मरीज को इलाज मिलने से मौतों का आंकड़ा कम हुआ है. यदि किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हो जाता है और उसके बाद वो स्वस्थ हो जाता है तो उसे अछूत ना माना जाए. इस बीमारी में सावधानी बरतें और समय पर इसका इलाज कराएं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं प्रदेश सरकार लगातार कोरोना से निपटने के लिए कड़े कदम उठा रही है. इस दौरान उन्होंने डबरा में लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को तत्काल उनका समाधान करने के निर्देश भी दिए.