ETV Bharat / city

ग्वालियर: बेसहारा महिला की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी, पहुंचाया घर - Vivek Seva Samiti helped women

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच दिनों से अपनी दो मासूम बेटियों के साथ भूखी प्यासी महिला की मदद के लिए समाजसेवी आगे आए. महिला की आर्थिक मदद करके उसे घर ने लिए रवाना किया.

Helpless woman got help in Gwalior
बेसहारा को मिली मदद
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:30 PM IST

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच दिनों से अपनी दो मासूम बेटियों के साथ भूखी- प्यासी रह रही एक महिला को आखिरकार मीडिया के जरिए मदद मिली. महिला को ऐसे मददगार मिल गए, जिन्होंने उसे मां के घर पहुंचाने की व्यवस्था करके ग्वालियर से गाजीपुर के लिए रवाना किया. महिला के स्टेशन पर दो मासूम बेटियों के साथ फंसे होने की सूचना जैसे ही शहर के समाजसेवियों को हुई, मदद के लिए आगे आए.

बेसहारा को मिली मदद

विवेक सेवा समिति के लोग गुरुवार को स्टेशन पहुंचे और महिला से संपर्क किया, जहां से उसे झांसी से वाया बनारस का टिकट कंफर्म करा कर दिया. सरोज जाटव नामक एक महिला गोवा में एक सुपर मार्केट में काम करती थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते वो श्योपुर जिले के विजयपुर में बड़ी बहन के पास रहने पहुंच गई थी, जहां बहन के ससुर के रोज-रोज के तानों से परेशान होकर वो ग्वालियर आ गई थी.

Helpless woman got help in Gwalior
ग्वालियर के समाज सेवियों के साथ महिला

महिला ने बताया की, उसके पति का एक साल पहले देहांत हो गया था, वो पेंटिंग का काम किया करता था. महिला का कहना है कि, वो फिलहाल कुछ दिन अपनी मां के पास रहेगी, फिर मेहनत मजदूरी करके बेटियों का पेट पालेगी.

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच दिनों से अपनी दो मासूम बेटियों के साथ भूखी- प्यासी रह रही एक महिला को आखिरकार मीडिया के जरिए मदद मिली. महिला को ऐसे मददगार मिल गए, जिन्होंने उसे मां के घर पहुंचाने की व्यवस्था करके ग्वालियर से गाजीपुर के लिए रवाना किया. महिला के स्टेशन पर दो मासूम बेटियों के साथ फंसे होने की सूचना जैसे ही शहर के समाजसेवियों को हुई, मदद के लिए आगे आए.

बेसहारा को मिली मदद

विवेक सेवा समिति के लोग गुरुवार को स्टेशन पहुंचे और महिला से संपर्क किया, जहां से उसे झांसी से वाया बनारस का टिकट कंफर्म करा कर दिया. सरोज जाटव नामक एक महिला गोवा में एक सुपर मार्केट में काम करती थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते वो श्योपुर जिले के विजयपुर में बड़ी बहन के पास रहने पहुंच गई थी, जहां बहन के ससुर के रोज-रोज के तानों से परेशान होकर वो ग्वालियर आ गई थी.

Helpless woman got help in Gwalior
ग्वालियर के समाज सेवियों के साथ महिला

महिला ने बताया की, उसके पति का एक साल पहले देहांत हो गया था, वो पेंटिंग का काम किया करता था. महिला का कहना है कि, वो फिलहाल कुछ दिन अपनी मां के पास रहेगी, फिर मेहनत मजदूरी करके बेटियों का पेट पालेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.