ग्वालियर। ग्वालियर की ट्रैफिक व्यवस्था और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है, इसके पीछे कारण है कि भाजपा के ग्वालियर सांसद का ट्रैफिक का दबाव कम करने का नया प्लान का प्रस्ताव सामने आया है. इस प्रस्ताव को लेकर सासंद ट्रैफिक के अधिकारियों से चर्चा कर चुके हैं, अब जल्द ही इस प्रस्ताव को वह कलेक्टर को सौंपेंगे. इस प्लान में रोड के करीब ही सिंधिया ट्रस्ट की जमीन है सांसद ने इस प्रस्ताव में कहा है कि इस जमीन का सरकार अधिग्रहण कर ले और ट्रस्ट को मुआवजा दे दे तो रोड चौड़ा हो सकता है और ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकता है.(Gwalior Traffic Plan)
सांसद ने तैयार किया प्रस्ताव: ग्वालियर की सिंधिया कन्या विद्यालय के पास अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, क्योंकि तीन तरफ से ट्रैफिक यहां आकर मिलता है. सड़क की चौड़ाई को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने तमाम मशक्कत की, लेकिन उससे निजात नहीं मिल पाई. इसके बाद अब ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस इलाके से ट्रैफिक से निजात दिलाने का एक नया प्लान तैयार किया है, जिसके लिए वह ट्रैफिक के अधिकारियों से चर्चा कर चुके हैं. सांसद का कहना है कि "इस चौराहे पर सिंधिया ट्रस्ट की जमीन है जो ट्रैफिक में बाधा डाल रही है, इसलिए प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें सिंधिया की जमीन का अधिग्रहण कर ट्रैफिक से निजात पाया जा सकता है, जिससे ट्रैफिक आसान हो जाएगा."
कांग्रेस सांसद ने दी बधाई: ग्वालियर सांसद का कहना है कि "इससे पहले भी कई निजी और सरकारी जमीनों का अधिग्रहण कर सड़क चौड़ीकरण का काम जनहित के लिए किया गया है, उम्मीद है कि इस मामले में भी ऐसा होगा." वहीं अपनी ही पार्टी के सांसद के द्वारा सिंधिया ट्रस्ट की जमीन को अधिग्रहण करने के मामले पर कांग्रेस ने सांसद को बधाई दी है और कहा कि "उन्होंने जनहित के मुद्दे को उठाया है, उम्मीद है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद आगे आकर इस जमीन को जनहित के लिए सरकार को सौंप देंगे. क्योंकि वह अपने आप को जन सेवक बताते हैं, यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो कहीं ना कहीं उनकी जनसेवक की छवि पर बट्टा लग सकता है."