ETV Bharat / city

Gwalior Swarna Rekha River पर बन रहे एलिवेटेड रोड पर सियासत शुरू, बीजेपी सांसद ने सिधिंया पर साधा निशाना - ग्वालियर में एलिवेटेड रोड

ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नदी पर बन रहे एलिवेटेड रोड को लेकर सियासत गरमा गई है. इसको लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. अब इस मामले को लेकर बीजेपी के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी सिंधिया पर निशाना साधा हैं. क्या कुछ कहा है उन्होंने जानिए, elevated road in gwalior, gwalior swarna rekha river, bjp mp vivek narayan shejwalkar target scindia

gwalior swarna rekha river built elevated road
ग्वालियर स्वर्ण रेखा नदी ने बनाया एलिवेटेड रोड
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 11:04 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर की ऐतिहासिक स्वर्ण रेखा नदी पर मध्यप्रदेश में पहली प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिनों पहले ही शिलान्यास किया था. लेकिन अब इसके बनने का प्लान फेल नजर होता आ रहा है. अब मलेशिया की तकनीक से नहीं बल्कि पुरानी डीपीआर से इस एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. सड़कों को लेकर लगातार चल रही सियासत मामले में अब बीजेपी के सांसद ने भी एंट्री मार ली है. बीजेपी के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने सीधे तौर पर सिंधिया समर्थक नेताओं पर आरोप लगाया है. (gwalior swarna rekha river)

विवेक नारायण शेजवलकर ने सिंधिया पर साधा निशाना

एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट महंगा: बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि आधा अधूरा एलिवेटेड रोड बनाने की कोई फायदा नहीं होने वाला है. इतना बड़ा प्रोजेक्ट ग्वालियर में लग रहा है तो इस प्रोजेक्ट को इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट के रूप में माना जाना चाहिए. रेखा नदी का विकास हो, दोनों तरफ अच्छी सड़कें बनें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस योजना में रिवरफ्रंट के साथ-साथ बोट क्लब भी शामिल हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा. सांसद ने कहा, यह प्रोजेक्ट काफी महंगा है और यही कारण है कि इस प्रोजेक्ट में स्वर्ण रेखा नदी पर बन रहे एलिवेटेड रोड के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों का विकास हो और नदी को भी स्वच्छ और सुंदर बनाया सके. (gwalior swarna rekha river built elevated road)

एलिवेटेड रोड से सीवेज सिस्टम ध्वस्त: इस मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि, सिर्फ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने आप को चमकाने के लिए फिजूलखर्ची करने में लगे हुए हैं. यह श्रेय लेने की होड़ और हड़बड़ी में इस प्रोजेक्ट को लाया गया है. उनका कहना है कि, स्वर्ण रेखा नदी पर बन रही है यह एलिवेटेड रोड सफल प्रोजेक्ट नहीं है. उनका कहना है कि स्वर्ण रेखा नदी पर एलिवेटेड रोड आने पर शहर का पूरा सीवेज सिस्टम ध्वस्त हो जाएगा. इस नदी के आसपास इतनी जगह नहीं है कि, प्रॉपर एलाइनमेंट आ सके. इस बात को साबित करने के लिए साउथ की कंपनी को बुलाया गया था, जिन्होंने साफ तौर पर इंकार कर दिया है. इसके बावजूद सिंधिया ने 900 करोड़ रुपए को पानी में बहाने की तैयारी कर ली है.

सिंधिया समर्थक चला रहे नगर निगम: इस मामले में बीजेपी के सांसद कांग्रेस का सर्मथन करते नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले शहर की जर्जर हालातों को लेकर सिंधिया समर्थकों और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मुन्नालाल गोयल ने एलान किया था कि, नगर निगम दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. इस मामले को लेकर बीजेपी के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कांग्रेस विधायक का समर्थन किया और कहा, मुन्ना लाल के बारे में क्या कहूं. साल 2018 में जब बीजेपी की सरकार गिरी थी उसके बाद सिंधिया समर्थक नेता ही नगर निगम को चला रहे हैं. (elevated road in gwalior)

MP में आएगी हवा में चलने वाली बस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर-आगरा ग्रीन बिल्ड 6-लेन और लॉजिस्टिक पार्क की दी मंजूरी

कांग्रेस महापौर की वजह से बीजेपी नहीं कर पा रही भ्रष्टाचार: इस बयान पर जब सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं सांसद के बयान को लेकर कुछ नहीं कह सकता हूं. वह उनका निजी बयान और विचार है. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक और महापौर पति सतीश सिकरवार का कहना है कि, बात सही है कि साल 2018 के बाद इस ग्वालियर नगर निगम को सिंधिया समर्थक ही चला रहे हैं. अब जब नगर निगम में कांग्रेस की महापौर जीतकर आई है तो उन्हें दर्द हो रहा है क्योंकि वह भ्रष्टाचार नहीं कर पा रहे हैं. (bjp mp vivek narayan shejwalkar target scindia)

ग्वालियर। ग्वालियर की ऐतिहासिक स्वर्ण रेखा नदी पर मध्यप्रदेश में पहली प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिनों पहले ही शिलान्यास किया था. लेकिन अब इसके बनने का प्लान फेल नजर होता आ रहा है. अब मलेशिया की तकनीक से नहीं बल्कि पुरानी डीपीआर से इस एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. सड़कों को लेकर लगातार चल रही सियासत मामले में अब बीजेपी के सांसद ने भी एंट्री मार ली है. बीजेपी के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने सीधे तौर पर सिंधिया समर्थक नेताओं पर आरोप लगाया है. (gwalior swarna rekha river)

विवेक नारायण शेजवलकर ने सिंधिया पर साधा निशाना

एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट महंगा: बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि आधा अधूरा एलिवेटेड रोड बनाने की कोई फायदा नहीं होने वाला है. इतना बड़ा प्रोजेक्ट ग्वालियर में लग रहा है तो इस प्रोजेक्ट को इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट के रूप में माना जाना चाहिए. रेखा नदी का विकास हो, दोनों तरफ अच्छी सड़कें बनें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस योजना में रिवरफ्रंट के साथ-साथ बोट क्लब भी शामिल हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा. सांसद ने कहा, यह प्रोजेक्ट काफी महंगा है और यही कारण है कि इस प्रोजेक्ट में स्वर्ण रेखा नदी पर बन रहे एलिवेटेड रोड के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों का विकास हो और नदी को भी स्वच्छ और सुंदर बनाया सके. (gwalior swarna rekha river built elevated road)

एलिवेटेड रोड से सीवेज सिस्टम ध्वस्त: इस मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि, सिर्फ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने आप को चमकाने के लिए फिजूलखर्ची करने में लगे हुए हैं. यह श्रेय लेने की होड़ और हड़बड़ी में इस प्रोजेक्ट को लाया गया है. उनका कहना है कि, स्वर्ण रेखा नदी पर बन रही है यह एलिवेटेड रोड सफल प्रोजेक्ट नहीं है. उनका कहना है कि स्वर्ण रेखा नदी पर एलिवेटेड रोड आने पर शहर का पूरा सीवेज सिस्टम ध्वस्त हो जाएगा. इस नदी के आसपास इतनी जगह नहीं है कि, प्रॉपर एलाइनमेंट आ सके. इस बात को साबित करने के लिए साउथ की कंपनी को बुलाया गया था, जिन्होंने साफ तौर पर इंकार कर दिया है. इसके बावजूद सिंधिया ने 900 करोड़ रुपए को पानी में बहाने की तैयारी कर ली है.

सिंधिया समर्थक चला रहे नगर निगम: इस मामले में बीजेपी के सांसद कांग्रेस का सर्मथन करते नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले शहर की जर्जर हालातों को लेकर सिंधिया समर्थकों और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मुन्नालाल गोयल ने एलान किया था कि, नगर निगम दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. इस मामले को लेकर बीजेपी के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कांग्रेस विधायक का समर्थन किया और कहा, मुन्ना लाल के बारे में क्या कहूं. साल 2018 में जब बीजेपी की सरकार गिरी थी उसके बाद सिंधिया समर्थक नेता ही नगर निगम को चला रहे हैं. (elevated road in gwalior)

MP में आएगी हवा में चलने वाली बस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर-आगरा ग्रीन बिल्ड 6-लेन और लॉजिस्टिक पार्क की दी मंजूरी

कांग्रेस महापौर की वजह से बीजेपी नहीं कर पा रही भ्रष्टाचार: इस बयान पर जब सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं सांसद के बयान को लेकर कुछ नहीं कह सकता हूं. वह उनका निजी बयान और विचार है. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक और महापौर पति सतीश सिकरवार का कहना है कि, बात सही है कि साल 2018 के बाद इस ग्वालियर नगर निगम को सिंधिया समर्थक ही चला रहे हैं. अब जब नगर निगम में कांग्रेस की महापौर जीतकर आई है तो उन्हें दर्द हो रहा है क्योंकि वह भ्रष्टाचार नहीं कर पा रहे हैं. (bjp mp vivek narayan shejwalkar target scindia)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.