ग्वालियर। मध्य प्रदेश इन दिनों शीत लहर की चपेट में है. ग्वालियर चंबल अंचल में सर्दी से लोग परेशान हैं. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक जनवरी महीने का अब तक का सबसे ठंडा दिन शुक्रवार का माना जा रहा है. शनिवार को भी कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हुआ. शहर में धूप नहीं निकली, जिसकी वजह से दिनभर शीत लहर चली.
न्यूनतम तापमान रहा 4 डिग्री सेल्सियस
ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे शुक्रवार रात में हाड़ कंपाने वाली ठंडक रही. दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे रहने से ठंड काफी अधिक रही. मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी के बाद ठंड से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगेगी. वहीं प्रदेश में हल्का कोहरा रहने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ठंड, कोहरा व बदली छाने से फसलों पर पड़ दिख रहा असर, किसानों की चिंता बढ़ी
रविवार तक चलेगी शीत लहर
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है. इस कारण लगातार अंचल में सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है. यही वजह रही की शुक्रवार को सबसे ज्यादा सर्द हवाएं चलीं. इस कारण ठंड भी सबसे ज्यादा रही. ठंड की वजह से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. मौसम वैज्ञानिक प्रसून पुरवार का कहना है कि, ग्वालियर चंबल अंचल में यह मौसम एक दिन और तक रहने वाला है. (Gwalior severe cold wave) (Gwalior temperature four degree)