ETV Bharat / city

Gwalior Road Politics: ग्वालियर में सड़कों पर सियासत सिंधिया महल तक पहुंची, कांग्रेस विधायक ने दी सिंधिया महल पर धरने की चेतावनी - कांग्रेस विधायक की धरने की चेतावनी

ग्वालियर में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों आमने सामने आ गए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि ग्वालियर में केवल सिंधिया के महल के आसपास की ही सड़कें अच्छी हैं. बाकि जगह सड़कों की जर्जर अवस्था में हैं. जिसे अब शहर की जनता सहन नहीं करेगी. कांग्रेस ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि सड़कें ठीक नहीं हुई तो सिंधिया के महल पर धरना दिया जायेगा. (Gwalior Road Politics) (Congress MLA Warning to dharna)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 1:29 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खराब सड़कों को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. यही वजह है कि सड़क पर हो रही सियासत सिंधिया महल तक पहुंच चुकी है. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने शिवराज सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा है कि अपने आपको ग्वालियर के महाराज कहने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर की आम जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर करोडों रुपए पानी की तरह बहा रहे हैं, लेकिन शहर की सड़कों को लेकर उनके पास बजट नहीं है. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर शहर की सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो सिंधिया महल पर कांग्रेसियों के साथ धरना देंगे.

कांग्रेस ने दी धरने की चेतावनी

जनता के साथ पक्षपात कर रहे सिंधिया: इन दिनों ग्वालियर में सड़कों की हालत काफी खराब है. शहर की 280 ऐसी सड़के हैं जो पूरी तरह से जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. इसी को लेकर जब सिंधिया समर्थकों, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने नगर निगम दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन की बात कही, जिसके बाद महापौर पति और कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी मैदान में कूद आये है. विधायक सतीश सिकरवार ने कहा है कि जिस तरीके से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर के आम जनता के साथ पक्षपात कर रहे हैं उसको लेकर कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है.

अधूरा राजपथ ! 300 करोड़ से बनने वाली सड़क की डेडलाइन खत्म, समय पर नहीं हुआ काम, अब भी उड़ रही धूल

सड़कों के लिए सरकार के पास बजट नहीं: विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि शहर की सड़कों के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पैसा नहीं है. जिन प्रोजेक्टों की अभी जरूरत नहीं है उन प्रोजेक्टों पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा है कि उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है कि जल्द से जल्द शहर की सड़कों को दुरुस्त किया जाए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो सिंधिया महल के सामने सभी कांग्रेसी के साथ प्रदर्शन करेंगे.

कमलनाथ के निवास और पार्टी दफ्तर पर धरना दे कांग्रेस: इस मामले को लेकर सिंधिया समर्थक और मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है कि अगर कांग्रेस को मेरे सहयोग की जरूरत है तो वह मुझसे बात करें. हम पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है. कांग्रेसियों को अगर धरना देना है तो सिंधिया जी के महल पर नहीं बल्कि उन्हें कमलनाथ के निवास और कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पर देना चाहिए.

(Gwalior Road Politics) (Congress MLA Satish Sikarwar) (Congress MLA Warning to dharna) (Scindia Palace Gwalior)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खराब सड़कों को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. यही वजह है कि सड़क पर हो रही सियासत सिंधिया महल तक पहुंच चुकी है. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने शिवराज सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा है कि अपने आपको ग्वालियर के महाराज कहने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर की आम जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर करोडों रुपए पानी की तरह बहा रहे हैं, लेकिन शहर की सड़कों को लेकर उनके पास बजट नहीं है. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर शहर की सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो सिंधिया महल पर कांग्रेसियों के साथ धरना देंगे.

कांग्रेस ने दी धरने की चेतावनी

जनता के साथ पक्षपात कर रहे सिंधिया: इन दिनों ग्वालियर में सड़कों की हालत काफी खराब है. शहर की 280 ऐसी सड़के हैं जो पूरी तरह से जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. इसी को लेकर जब सिंधिया समर्थकों, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने नगर निगम दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन की बात कही, जिसके बाद महापौर पति और कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी मैदान में कूद आये है. विधायक सतीश सिकरवार ने कहा है कि जिस तरीके से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर के आम जनता के साथ पक्षपात कर रहे हैं उसको लेकर कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है.

अधूरा राजपथ ! 300 करोड़ से बनने वाली सड़क की डेडलाइन खत्म, समय पर नहीं हुआ काम, अब भी उड़ रही धूल

सड़कों के लिए सरकार के पास बजट नहीं: विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि शहर की सड़कों के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पैसा नहीं है. जिन प्रोजेक्टों की अभी जरूरत नहीं है उन प्रोजेक्टों पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा है कि उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है कि जल्द से जल्द शहर की सड़कों को दुरुस्त किया जाए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो सिंधिया महल के सामने सभी कांग्रेसी के साथ प्रदर्शन करेंगे.

कमलनाथ के निवास और पार्टी दफ्तर पर धरना दे कांग्रेस: इस मामले को लेकर सिंधिया समर्थक और मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है कि अगर कांग्रेस को मेरे सहयोग की जरूरत है तो वह मुझसे बात करें. हम पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है. कांग्रेसियों को अगर धरना देना है तो सिंधिया जी के महल पर नहीं बल्कि उन्हें कमलनाथ के निवास और कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पर देना चाहिए.

(Gwalior Road Politics) (Congress MLA Satish Sikarwar) (Congress MLA Warning to dharna) (Scindia Palace Gwalior)

Last Updated : Sep 29, 2022, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.