ETV Bharat / city

Gwalior Road Accident: वैलेंटाइन-डे पर एमपी के सिवनी में गुलदस्ते बेचने जा रहे आगरा के तीन युवकों की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यूपी के आगरा के रहने वाले चार युवक एमपी के सिवनी में गुलदस्ते बेचने का काम करते थे. चारों साथियों ट्रक में लिफ्ट लेकर सवार हो गए, ट्रक में लोहे की शीट्स भरी हुई थी. नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार ट्रक में ब्रेक लगाए, शीट्स कैबिन कैबिन को पार करते हुए तीन युवकों की गर्दन में घुस गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Three died in truck road accident in Dabra on Valentine's Day
वैलेंटाइन डे पर डबरा में ट्रक सड़क हादसे में तीन मौत
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 3:50 PM IST

ग्वालियर। डबरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठे तीन युवकों की मौत हो गई. नशे में धुत ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में अचानक इस तरह से ब्रेक लगाया कि ट्रक में भरीं लोहे की शीट्स ड्राइवर के कैबिन को पार करते हुए तीन युवकों की गर्दन में घुस गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. तीनों मृतक यूपी के आगरा के सैंया के रहने वाले हैं. यह मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में गुलदस्ते बेचने का काम करते थे. यह घर पर यही कहकर निकले थे कि सिवनी मध्य प्रदेश जा रहे हैं.

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

यूपी के आगरा के रहने वाले ये चारों साथी मध्यप्रदेश के सिवनी में गुलदस्ते बेचने का काम करते हैं. इन्होनें ट्रक HR73 A-7463 से लिफ्ट माँगी, चारों युवक में से तीन युवक ड्राइवर के पीछे बने ट्रक के कैबिन में बैठ गए. इस घटना में घायल कन्हैयालाल ने बताया कि देर रात लगभग 2 बजे ग्वालियर के डबरा में हाइवे पर ट्रक 80 से 90 की स्पीड में तेज रफ्तार में दौड़ रहा था. ट्रक चालक कुंवरपाल ने अचानक से ब्रेक लगाया जिससे लोहे की शीट्स कैबिन में घुस गईं. इसकी चपेट में चंदन सिंह, सोनपाल और टिंकू उर्फ पिंकू कुशवाह आ गए. इस हादसे में तीनों की गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई. इसमें कुछ दूरी पर बैठा करतार सिंह बच गया, इसे हल्की चोट आई हैं. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कटनी टनल हादसा: 2 मजदूरों की मौत, जिला प्रशासन ने की पुष्टि, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता

ग्वालियर। डबरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठे तीन युवकों की मौत हो गई. नशे में धुत ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में अचानक इस तरह से ब्रेक लगाया कि ट्रक में भरीं लोहे की शीट्स ड्राइवर के कैबिन को पार करते हुए तीन युवकों की गर्दन में घुस गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. तीनों मृतक यूपी के आगरा के सैंया के रहने वाले हैं. यह मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में गुलदस्ते बेचने का काम करते थे. यह घर पर यही कहकर निकले थे कि सिवनी मध्य प्रदेश जा रहे हैं.

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

यूपी के आगरा के रहने वाले ये चारों साथी मध्यप्रदेश के सिवनी में गुलदस्ते बेचने का काम करते हैं. इन्होनें ट्रक HR73 A-7463 से लिफ्ट माँगी, चारों युवक में से तीन युवक ड्राइवर के पीछे बने ट्रक के कैबिन में बैठ गए. इस घटना में घायल कन्हैयालाल ने बताया कि देर रात लगभग 2 बजे ग्वालियर के डबरा में हाइवे पर ट्रक 80 से 90 की स्पीड में तेज रफ्तार में दौड़ रहा था. ट्रक चालक कुंवरपाल ने अचानक से ब्रेक लगाया जिससे लोहे की शीट्स कैबिन में घुस गईं. इसकी चपेट में चंदन सिंह, सोनपाल और टिंकू उर्फ पिंकू कुशवाह आ गए. इस हादसे में तीनों की गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई. इसमें कुछ दूरी पर बैठा करतार सिंह बच गया, इसे हल्की चोट आई हैं. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कटनी टनल हादसा: 2 मजदूरों की मौत, जिला प्रशासन ने की पुष्टि, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.