ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क हादसा हो गया. ग्वालियर से दतिया जाते समय एक कार के पुलिस वैन के सामने आ जाने से सरकारी गाड़ी पलट गई. जिससे आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार देर शाम डबरा झांसी हाईवे पर सिथौली के नजदीक घटित हुई. Police vehicle going to Datia Overturns
अनियंत्रित होकर पलटा पुलिस का वाहन: दतिया की सेवढ़ा जेल से 13 कैदियों को पुलिसकर्मी डीआरपी लाइन से वाहन लेकर ग्वालियर आए थे. इन कैदियों को सेंट्रल जेल में छोड़ने के बाद पुलिसकर्मी वापस दतिया जा रहे थे. वाहन में एक एएसआई, तीन प्रधान आरक्षक, दो हवलदार सहित 9 पुलिसकर्मी सवार थे. पुलिस वैन सिथौली के नजदीक पहुंची ही थी कि दूसरी ओर से आ रही कार डिवाइडर पर चढ़कर सड़क के दूसरी ओर पुलिस वाहन के सामने आ गई. अचानक कार के सामने आने से पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में सभी को सिर और हाथ पैरों में चोटें आई हैं. कुछ पुलिसकर्मियों को अंदरूनी चोटें आई हैं.
Chhindwara Road Accident: ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत, एक गंभीर घायल
वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे ट्रामा सेंटर: घटना की जानकारी मिलते ही झांसी रोड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को दूसरे वाहन से जयारोग्य अस्पताल समूह के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया. इस हादसे में वीरेंद्र सिंह, कैलाश चंद्र चौबे, सुभाष परमार, संदीप कुमार, सतेंद्र नागर, अंबिका, छोटेलाल, प्रताप सिंह रविकांत शुक्ला आदि शामिल हैं. पुलिस वैन के पलट जाने की खबर मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए और उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना. फिलहाल गंभीर रूप से कोई भी घायल नहीं है. इस मामले में झांसी रोड पुलिस थाने में तहरीर दी गई है.
Gwalior Road Accident, Police vehicle Overturned, Policemen injured in accident Gwalior