ग्वालियर। शहर के सिरोल इलाके में आठ माह पहले हुई एक किशोरी की आत्महत्या के कारणों का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है. मुकेश पर पास्को एक्ट भी लगाया था क्योंकि किशोरी नाबालिक थी. मुकेश किशोरी को शारीरिक और मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहा था. लगातार असफल होते रहने के कारण उसने दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला. किशोरी ने इस हादसे के बाद लोक लाज के डर से सिरोल थाने के पास स्थित निर्माणाधीन भवन की छत से छलांग लगाकर 12 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी. किशोरी की उम्र 17 साल की थी. (Gwalior Rape Case)
ये है मामला: पुलिस किशोरी की आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर छानबीन कर रही थी. किशोरी ने भी कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा था. अंततः पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझा दी. जिसमें इस बात की पुष्टि हो गई कि किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया था. घर वालों ने अपने बयान में बताया था कि पास में रहने वाला मुकेश नाम का युवक उनकी बेटी को परेशान करता था. हालांकि दुष्कर्म के बारे में लड़की के घर वालों को भी नहीं पता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उनको भी इस घिनौने कृत्य की जानकारी हुई थी.
आरोपी युवक को भेजा गया जेल: इंसानियत को दहला देने वाले इस मामले में पुलिस ने मुकेश के खिलाफ दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने तथा पॉस्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. जांच में नाम सामने आने के बाद से मुकेश गायब था. गतिरोज पुलिस को सूचना मिली कि सिरोल चौराहे के पास कलारी के नजदीक मुकेश को देखा गया. इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया था. यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. (Gwalior Rape Case)