ग्वालियर। जिले के थाटीपुर थाना इलाके में एक छात्रा को बंधक बनाकर रेप का मामला सामने आया है. बाजार से घर आ रही एक छात्रा को दो युवक जबरन अपने साथ अगवा कर ले गए, और एक कमरे में बंधक बनाकर रखा. इस दौरान छात्रा के साथ जबरदस्ती शादी कर 7 दिनों तक बार-बार दुष्कर्म किया गया. आरोपियों ने छात्रा को कुछ बताने पर बदनाम करने की धमकी भी दी. घटना थाटीपुर के कबीर पार्क के पास की बताई जा रही है.
डेढ़ महीने तक चुप रही छात्रा
रेप की घटना के बाद भी छात्रा करीब डेढ़ महीने तक चुप रही. आरोपियों के ब्लैकमेल करने पर छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजन को दी. जिसके बाद थाटीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने छात्रा के अपहरण के आरोप में युवक और दुष्कर्म के आरोप पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला ?
ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके में 14 वर्षीय छात्रा अपने माता-पिता के साथ किराए का एक कमरा लेकर रहती है. कुछ दिन पहले वह बाजार से लौट रही थी, तो रास्ते में उसे पास ही रहने वाले रोहित और योगेश नाम युवक मिले. इस दौरान दोनों ने छात्रा को बाइक पर अपने साथ चलने को कहा. जब छात्रा ने इनकार कर दिया तो योगेश ने उसे जबरन बाइक पर बैठाया और जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ ले गए. बाद में उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया.
पीड़िता के मुताबिक, कमरे में योगेश ने जान से मारने की धमकी देकर उसका रेप किया. कमरे में सात दिन तक बंधक बनाने के बाद वह डरा-धमकाकर छात्रा को अपने घर ले गया. इस दौरान पीड़ित छात्रा को जबरन अपनी पत्नी बनाकर योगेश ने संबंध बनाए. बताया जा रहा है कि योगेश ने जबरदस्ती कर पीड़िता के हस्ताक्षर एक पेपर में ले लिए थे. बात यह भी सामने आई है कि पूरे मामले में आरोपी के परिजनों ने भी सहयोग किया था. जिसके बाद छात्रा को छोड़ दिया गया.
शिव'राज' का विकास! डायल-100 को धक्का देती हाई-टेक एमपी पुलिस, पीड़ितों तक ऐसे पहुंचाएगी तत्काल मदद?
'छात्रा का पुरुष मित्र उसे अगवा कर अपने साथ ले गया था. इस दौरान पीड़िता के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया और जबरन शादी भी रचाई. मामले शिकायत के बाद आरोपी सहित उसके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.' - अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक