ETV Bharat / city

Politics over Scindia रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा झंडा फहराने पर सियासत, कांग्रेस ने उठाये सवाल - Indian Independence Day

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर ध्वजारोहण कर आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया. ये दूसरा मौका था जब सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर गये थे. कांग्रेस ने सिंधिया द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर झंडा वंदन पर सवाल उठाया है. Politics over Scindia

Gwalior News Politics over Scindia hoisting the flag at the tomb of Rani Laxmibai
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर फहराया झंडा
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 5:58 PM IST

ग्वालियर। इस समय पूरे मध्यप्रदेश में सिंधिया परिवार के मुखिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीति कदम-कदम पर बदलती जा रही है. यही वजह है कि वो सिंधिया परिवार जो कभी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर नहीं चढ़ा, वह लगातार वहां पहुंच कर उनको नमन कर रहा है और आज ऐसा ही दूसरी बार देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरी बार वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के समाधि स्थल पहुंचे जहां उन्होंने झंडा वंदन किया.

  • आज माननीय केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री @JM_Scindia द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की छतरी, ग्वालियर में ध्वजारोहण कर आज़ादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्प अर्पित किए एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/TQqjHsFtyw

    — Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) August 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लक्ष्मीबाई को लेकर सिंधिया परिवार पर लगते रहे हैं गद्दारी के आरोप: पूरे देश भर में यह सभी जानते हैं की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को लेकर सिंधिया परिवार पर हमेशा गद्दारी के आरोप लगते रहे हैं और यही कारण है कि बीजेपी के कई ऐसे कट्टर हिंदूवादी नेता हैं जो सिंधिया परिवार को गद्दार बताते आए हैं. यही कारण है कि आज तक सिंधिया परिवार ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि की तहलीज को नहीं छुआ था, लेकिन अब बीजेपी में आने के बाद सिंधिया परिवार के मुखिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंच कर सबको चौंका रहे हैं.

सिंधिया ग्वालियर लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव: लगातार सिंधिया परिवार के बदलते राजनीतिक परिदृश्य को लेकर वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली जी बताते हैं कि- " यह सही है कि सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद लगातार अब उनके परिवार की राजनीति बदलती जा रही है. बीजेपी में आने के बाद पहली बार देखने को मिल रहा है कि सिंधिया दो बार रानी लक्ष्मी बाई के समाधि स्थल पर पहुंचे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि सिंधिया परिवार पर हमेशा गद्दारी के आरोप लगते रहे हैं आरोप से परिवार काफी आहत भी है ऐसे में अब हिंदुत्व वाली पार्टी यानी बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया इस गद्दारी के दागों को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. यही कारण है कि बार-बार और समाधि स्थल पर पहुंच कर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं." वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली ने बताया कि संभावना जताई जा रही है कि अबकी बार सिंधिया ग्वालियर लोकसभा से चुनाव लड़ सकते हैं ऐसे में उन्हें सबको साथ लेकर चलना होगा.

Jyotiraditya Scindia in Gwalior पहली बार सिंधिया परिवार के मुखिया ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर किया झंडा वंदन

कांग्रेस खड़े कर रही है सवाल: वहीं, बार-बार रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर पहुंच रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर अब कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने कहा है कि- " स्वतंत्रता संग्राम का जो गद्दार वंश है, यदि वह वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर जाकर झंडा वंदन करते है तो यह सिर्फ और सिर्फ सांकेतिक देशभक्ति है और राजनीतिक व्यवस्था है. यदि इस परिवार में सही में राष्ट्रभक्ति की भावना है, तो उन्हें अपने परिवार की ओर से आज सार्वजनिक क्षमा याचना करनी चाहिए ". वहीं कांग्रेस के इस आरोप को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का कहना है कि - "इस समय आजादी के 75 वें साल में अमृत महोत्सव का मौका है और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हर नेता झंडा वंदन कर रहा है. बीजेपी एक राष्ट्रभक्त विचारधारा की पार्टी है जो कथनी में नहीं, बल्कि करने में विश्वास रखती है ". (Tomb of Rani Laxmibai)(Union Minister Jyotiraditya Scindia)(Azadi Ka Amrit Mahotsava)

Jyotiraditya Scindia Taunts on Congress मिशन 2023 को लेकर बोले सिंधिया, वो क्या करेंगे मैं सब जानता हूं

ग्वालियर। इस समय पूरे मध्यप्रदेश में सिंधिया परिवार के मुखिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीति कदम-कदम पर बदलती जा रही है. यही वजह है कि वो सिंधिया परिवार जो कभी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर नहीं चढ़ा, वह लगातार वहां पहुंच कर उनको नमन कर रहा है और आज ऐसा ही दूसरी बार देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरी बार वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के समाधि स्थल पहुंचे जहां उन्होंने झंडा वंदन किया.

  • आज माननीय केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री @JM_Scindia द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की छतरी, ग्वालियर में ध्वजारोहण कर आज़ादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्प अर्पित किए एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/TQqjHsFtyw

    — Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) August 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लक्ष्मीबाई को लेकर सिंधिया परिवार पर लगते रहे हैं गद्दारी के आरोप: पूरे देश भर में यह सभी जानते हैं की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को लेकर सिंधिया परिवार पर हमेशा गद्दारी के आरोप लगते रहे हैं और यही कारण है कि बीजेपी के कई ऐसे कट्टर हिंदूवादी नेता हैं जो सिंधिया परिवार को गद्दार बताते आए हैं. यही कारण है कि आज तक सिंधिया परिवार ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि की तहलीज को नहीं छुआ था, लेकिन अब बीजेपी में आने के बाद सिंधिया परिवार के मुखिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंच कर सबको चौंका रहे हैं.

सिंधिया ग्वालियर लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव: लगातार सिंधिया परिवार के बदलते राजनीतिक परिदृश्य को लेकर वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली जी बताते हैं कि- " यह सही है कि सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद लगातार अब उनके परिवार की राजनीति बदलती जा रही है. बीजेपी में आने के बाद पहली बार देखने को मिल रहा है कि सिंधिया दो बार रानी लक्ष्मी बाई के समाधि स्थल पर पहुंचे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि सिंधिया परिवार पर हमेशा गद्दारी के आरोप लगते रहे हैं आरोप से परिवार काफी आहत भी है ऐसे में अब हिंदुत्व वाली पार्टी यानी बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया इस गद्दारी के दागों को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. यही कारण है कि बार-बार और समाधि स्थल पर पहुंच कर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं." वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली ने बताया कि संभावना जताई जा रही है कि अबकी बार सिंधिया ग्वालियर लोकसभा से चुनाव लड़ सकते हैं ऐसे में उन्हें सबको साथ लेकर चलना होगा.

Jyotiraditya Scindia in Gwalior पहली बार सिंधिया परिवार के मुखिया ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर किया झंडा वंदन

कांग्रेस खड़े कर रही है सवाल: वहीं, बार-बार रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर पहुंच रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर अब कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने कहा है कि- " स्वतंत्रता संग्राम का जो गद्दार वंश है, यदि वह वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर जाकर झंडा वंदन करते है तो यह सिर्फ और सिर्फ सांकेतिक देशभक्ति है और राजनीतिक व्यवस्था है. यदि इस परिवार में सही में राष्ट्रभक्ति की भावना है, तो उन्हें अपने परिवार की ओर से आज सार्वजनिक क्षमा याचना करनी चाहिए ". वहीं कांग्रेस के इस आरोप को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का कहना है कि - "इस समय आजादी के 75 वें साल में अमृत महोत्सव का मौका है और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हर नेता झंडा वंदन कर रहा है. बीजेपी एक राष्ट्रभक्त विचारधारा की पार्टी है जो कथनी में नहीं, बल्कि करने में विश्वास रखती है ". (Tomb of Rani Laxmibai)(Union Minister Jyotiraditya Scindia)(Azadi Ka Amrit Mahotsava)

Jyotiraditya Scindia Taunts on Congress मिशन 2023 को लेकर बोले सिंधिया, वो क्या करेंगे मैं सब जानता हूं

Last Updated : Aug 14, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.