ग्वालियर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ग्वालियर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे से भरे एक ट्रक को बरामद किया है. इस ट्रक से 120 गांजे के पैकेट बरामद किए गए हैं.जिसका वजन 260 किलो से ज्यादा बताया गया है. इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश से रजिस्टर्ड ट्रक के अलावा ड्राइवर और सह चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. (Gwalior NCB caught ganja worth Rs 60 lakhs)
जाने पूरा घटनाक्रमः मिली जानकारी के अनुसार गांजा आंध्र प्रदेश से लाया गया था. उसे उत्तर प्रदेश के किसी शहर में ले जाया जा रहा था. जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम शाकिब और मुस्लिफ खान बताए गए हैं. इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है. दरअसल एनसीबी को सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश से एक ट्रक गांजे की बड़ी खेप लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा है. यह दतिया पहुंच कर भिंड के रास्ते उत्तर प्रदेश जा सकता है. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस की मदद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम दतिया के डगरई टोल नाके के पास पहुंची. जहां चिरुला से पहले एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया. जिसमें 2 लोग सवार थे. ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर भाग पाता इससे पहले ही ब्यूरो और क्राइम ब्रांच पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों लोग मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं. इस सिलसिले में पुलिस उनसे पूछताछ की कर रही है. इससे पहले भी पिछले साल एनसीबी ने सौ से ज्यादा गांजे के पैकेट बरामद किए थे. उस समय ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस और नारकोटिक्स के अधिकारी अब पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर इस खेल के असली मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. खास बात यह है कि गांजे के इन 120 पैकेट को कृषि उत्पादों के नीचे छुपा कर रखा गया था. ( Gwalior truck full of ganja taken from AP to UP)