ETV Bharat / city

Gwalior municipal corporation scam: आउटसोर्स घोटाले में 94 कर्मचारी हटाये गए, दो अधिकारियों काे दूसरे विभाग में शिफ्ट किया गया - ग्वालियर आउटसोर्स घोटाले में 94 कर्मचारी हटाये गए

मध्य प्रदेश नगर निगम भर्ती घाेटाले की आंच अब आउटसोर्स कर्मचारियों से साथ साथ अधिकारियों तक पहुंचने लगी है. इसी सिलसिले में आउटसोर्स किए गए 94 कर्मचारियों को हटा दिया गया. इसके अलावा दो अधिकारियों को दूसरे विभाग से सम्बद्ध कर दिया गया. जांच के लिए गठित कमेटी इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. इसमें आगे कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है. (MP Gwalior municipal corporation scam) (Gwalior 94 employees removed outsource scam)

Gwalior 94 employees removed outsource scam
ग्वालियर आउटसोर्स घोटाले में 94 कर्मचारी हटाये गए
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 6:27 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम में नई सरकार के गठन के साथ ही घोटाले होने भी शुरू हो गए हैं. ताजा मामला नगर निगम में आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में किए गए फर्जीवाड़े का सामने आया है. अब एक-एक कर इसकी पर्तें खुलनी शुरू हो गई हैं. जिसमें आउटसोर्स कर्मचारियों से पैसे लेकर उनकी भर्ती की गयी है. मेयर और सभापति ने इस घोटाले को पकड़ा था. (MP Gwalior municipal corporation scam)

ग्वालियर आउटसोर्स घोटाले में 94 कर्मचारी हटाये गए

जांच के लिए कमेटी गठित की गईः घोटाला उजागर होने के बाद जांच के लिए एक कमेटी भी गाठित कर दी गयी है. इस मामले में नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने 94 कर्मचारियों को हटा दिया है. नगर निगम के कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया. इसके अलावा दो आधिकारियों को दूसरे विभाग में शिफ्ट कर दिया है. वहीं इस मामले की जांच कर रही पूर्व की कमेटी में एमआईसी के सदस्यों को शामिल किया गया. (Gwalior 94 employees removed outsource scam) (MP Gwalior municipal corporation scam)

Gwalior Municipal Corporation: बैठक में BJP कांग्रेस के पार्षदों का हंगामा, अब समितियां करेंगी वार्डों के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग

युवाओं से लिए गए 50 हजार से डेढ़ लाखः इस घाेटाले में बेरोजगार युवाओं से 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक वसूल किए गए हैं. उन्हें निगम के आधिकारियों की ओर एंजेसी ने निगम ने नौकरी पर रख लिया था. इस गड़बड़ी और घोटाले के तार केवल अपर आयुक्त से लेकर निगम कमिश्नर से नहीं जुड़े हुए है. बल्कि आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहीं सेंगर सिक्योरिटी, राज सिक्योरिटी और शर्मा सिक्योरिटी एजेंसी पर भी आरोप लग रहे है. जब कमेटी ने इस मामले में जांच की, तो पता चला है कि नगर निगम के 1374 आउटसोर्स कर्मचारियों को रख लिया गया है. खास बात ये है केवल 250 कर्मचारियों का ही रिकॉर्ड निगम की जांच में सामने आया है. (MP Gwalior two officers shifted other department)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम में नई सरकार के गठन के साथ ही घोटाले होने भी शुरू हो गए हैं. ताजा मामला नगर निगम में आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में किए गए फर्जीवाड़े का सामने आया है. अब एक-एक कर इसकी पर्तें खुलनी शुरू हो गई हैं. जिसमें आउटसोर्स कर्मचारियों से पैसे लेकर उनकी भर्ती की गयी है. मेयर और सभापति ने इस घोटाले को पकड़ा था. (MP Gwalior municipal corporation scam)

ग्वालियर आउटसोर्स घोटाले में 94 कर्मचारी हटाये गए

जांच के लिए कमेटी गठित की गईः घोटाला उजागर होने के बाद जांच के लिए एक कमेटी भी गाठित कर दी गयी है. इस मामले में नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने 94 कर्मचारियों को हटा दिया है. नगर निगम के कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया. इसके अलावा दो आधिकारियों को दूसरे विभाग में शिफ्ट कर दिया है. वहीं इस मामले की जांच कर रही पूर्व की कमेटी में एमआईसी के सदस्यों को शामिल किया गया. (Gwalior 94 employees removed outsource scam) (MP Gwalior municipal corporation scam)

Gwalior Municipal Corporation: बैठक में BJP कांग्रेस के पार्षदों का हंगामा, अब समितियां करेंगी वार्डों के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग

युवाओं से लिए गए 50 हजार से डेढ़ लाखः इस घाेटाले में बेरोजगार युवाओं से 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक वसूल किए गए हैं. उन्हें निगम के आधिकारियों की ओर एंजेसी ने निगम ने नौकरी पर रख लिया था. इस गड़बड़ी और घोटाले के तार केवल अपर आयुक्त से लेकर निगम कमिश्नर से नहीं जुड़े हुए है. बल्कि आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहीं सेंगर सिक्योरिटी, राज सिक्योरिटी और शर्मा सिक्योरिटी एजेंसी पर भी आरोप लग रहे है. जब कमेटी ने इस मामले में जांच की, तो पता चला है कि नगर निगम के 1374 आउटसोर्स कर्मचारियों को रख लिया गया है. खास बात ये है केवल 250 कर्मचारियों का ही रिकॉर्ड निगम की जांच में सामने आया है. (MP Gwalior two officers shifted other department)

Last Updated : Sep 23, 2022, 6:27 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.