ग्वालियर। शादी के सीजन में सड़कों पर बारात निकलने से अक्सर शहर में जगह-जगह जाम लग जाता है, जिससे निपटने के लिए निगम की टीम भी तैनात रहती है. इसी बीच ग्वालियर में एक रोचक मामला सामने आया है. सर्राफा बाजार से एक बारात निकल रही थी, दूल्हा घोड़ी पर बैठा था. इस दौरान घोड़ी ने सड़क पर ही गोबर कर दिया. बारात के पीछे आ रही नगर निगम की टीम ने सड़क पर गंदगी देख बारात रूकवाया और घोड़ी के गंदगी फैलाने पर 500 रुपए का चालान काटा. मौके पर घोड़ी का मालिक नहीं था, जिसके चलते दूल्हे को जुर्माना भरना पड़ा.
दूल्हे को भरना पड़ा 500 का चालान
नगर निगम की टीम ने घोड़ी पर बैठे दूल्हे को जब रोक लिया तो पूरी बारात रुक गई और गंदगी को लेकर चालान बनाने की बात कही. मौके पर घोड़ी के मालिक के नहीं होने की वजह से बहस होने लगी कि चालान कौन भरेगा. आधे घंटे तक बहस के बाद दूल्हे ने 500 रुपए दिए और नगर निगम ने चालान काटकर थमा दिया. नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने बताया कि गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.