ग्वालियर। सम्राट मिहिर भोज की जयंती आज है. राजपूत और ब्राह्मण समाज के लोग इतिहास बचाओ, स्वाभिमान यात्रा पर निकाल रहे थे. जिस पर प्रशासन ने गुर्जर सेना के मिहिरोत्सव रैली और जनसभा पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं शहर में सम्राट मिहिर भोज के लिए होने वाले सभी कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. मिहिर भोज प्रतिमा स्थल के 500 मीटर दायरे में ट्रैफिक और आवाजाही रोक दी गई है. प्रतिमा स्थल इलाके के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. (Gwalior Mihir Bhoj Birth Anniversary) (Gwalior Mihir Bhoj)
मामला हाईकोर्ट में लंबित: साल 2021 में ग्वालियर में सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा को लेकर गुर्जर समाज और क्षत्रिय समाज के बीच काफी टकराव देखने को मिला था. दोनों ही समाज राजा मिहिर भोज को अपनी जाति का बता रहे हैं. इसी को लेकर बवाल देखने को मिला था. ग्वालियर में मूर्ति लगने के बाद राजा मिहिर भोज की जाति विवाद के बाद यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा था. तब से लेकर यह मामला अभी तक हाईकोर्ट में लंबित है. (Gwalior Mihir Bhoj Birth Anniversary) (Gwalior Mihir Bhoj)