ग्वालियर। इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर ग्वालियर चंबल अंचल से खुलेआम फायरिंग करने का वीडियो बनाना और फिर उसे वायरल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस भी इस तरह के मामलों को लेकर सतर्कता बरत रही है लेकिन ऐसे विडियो आने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है. हाल ही में ग्वालियर में सरेआम सड़क पर फायरिंग करते हुए एक युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक अपने दोस्तों के साथ सड़क पर राइफल लोड कर फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
सड़क पर खुलेआम फायरिंग
युवक के फायरिंग करने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह वीडियो मुरार क्षेत्र के नदीपार टाल इलाके की अशोक कॉलोनी का है. पुलिस के साइबर एक्सपर्ट वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं.
7 दिन में फायरिंग का तीसरा वीडियो
एक सप्ताह में ग्वालियर चंबल में सरेआम फायरिंग करने के तीन वीडियो सामने आ चुके हैं. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. दो दिन पहले भी ग्वालियर से ही सोशल मीडिया पर एक फायरिंग का वीडियो सामने आया था. इस मामले में साइबर क्राइम एएसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि पुलिस की साइबर टीम लगातार इस तरह के मामलों पर नजर रख रही है. साइबर टीम भी सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का काम कर रही है.