ग्वालियर। शहर में गैंगरेप और मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती के साथ चलते ट्रक में युवकों ने गैंगरेप किया. मामला खुल ना जाए इसलिए लड़की की हत्या कर शव को चंबल नदी में फेंक दिया. घटना ग्वालियर बायपास की है. यहां एक नाबालिग छात्रा को उसके दोस्त ने मिलने के बहाने बुलाया. जैसे ही छात्रा हाइवे पर पहुंची लड़की के फ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया (Gwalior minor girl kidnap). इसके बाद उसे दो दिनों तक ट्रक में छुपाकर रखा. इस दौरान उससे कई बार गैंगरेप किया गया. आरोपी इस दौरान ट्रक और लड़की को एमपी-यूपी बार्डर भी ले गए. इस करतूत को अंजाम देने के बाद में इसे छुपाने के लिए युवकों ने लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी, और लड़की की लाश को चंबल नदी में फेंक दिया. (dead body found in chambal river)ग्वालियर में नाबालिग छात्रा का गैंगरेप
पुलिस ने घटना का किया खुलासा
14 साल की छात्रा 27 दिसंबर से लापता है. लड़की की तलाश करने पर जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने आंतरी थाना पहुंचे. छात्रा के नाबालिग होने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला की छात्रा की दोस्ती गांव के ही एक युवक के साथ थी जिसकी उम्र 18 साल है. पुलिस ने छात्रा का मोबाइल चेक किया तो युवक के साथ बातचीत के कुछ मैसेज भी मिले. इसी आधार पर पुलिस ने युवक को उसके घर से उठा लिया और पूछताछ शुरू कर दी. सख्ती से पूछताछ किए जाने के बाद आरोपी ने घटना का खुलासा कर दिया. (minor girl kidnap in Gwalior)
चम्बल नदी में शव की तलाश जारी
ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि एक लड़की का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. फिर शव को चंबल नदीं मे फेंक दिया गया. आरोपी और उसके दो दोस्तों को पकड़ लिया गया है. वहीं शव की तलाश के लिए नदी में वोट उतरवाया गया. हालांकि अभी तक शव मिला नहीं है तलाश जारी है.