ETV Bharat / city

सर्दी का सितम: ZOO में टाइगर को ठंड से बचाने के लिए लगाए गए हीटर, जानवरों को दी जा रही है विशेष डाइट

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 8:21 PM IST

ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में इस ठंड से जानवरों को बचाने के लिए बैरिक में 25 हजार वाट की हीटर लगाई गई है. इसके साथ ही इन्हें सर्दी से बचाने के लिए विशेष डाइट भी दी जा रही है. वहीं ईटीवी भारत ने इसको लेकर चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ उपेंद्र यादव से बात की.

Gandhi Zoological Park heater installed
ग्वालियर के चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचने के उपा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस ठंड से सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम गांधी प्राणी उद्यान पहुंची. जहां जानवरों को ठंड बचाने के क्या उपाय किए जा रहे हैं इस बारे में चिड़ियाघर के प्रभारी से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने बताया गांधी प्राणी उद्यान में सफेद बाघ का कुनबा हीटर के सहारे सर्द रातें बिता रहा है. चिड़ियाघर प्रबंधन ने बाघ को गर्मी देने के लिए उसके बैरिक में 25 हजार वॉट के हीटर लगाए हैं. इसके साथ ही इन्हें सर्दी से बचाने के लिए विशेष डाइट भी दी जा रही है. (Gwalior Gandhi Zoological Park)

ग्वालियर के चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचने के उपा

ठंड का 31 साल का रिकॉर्ड टूटा
बीते एक सप्ताह से रात का तापमान 2 से 5 डिग्री के आसपास रह रहा है. यहां की ठंड ने बीते 31 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी वजह से वन प्रानियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. चिड़ियाघर में सफेद बाघ, तेंदुआ, शेर सहित अन्य करीब 200 बड़े जानवर है. जिन्हें सर्दी से बचाने के लिए लगातार वन अधिकारी प्रयास कर रहे हैं. ठंड से बचाने के लिए बाघ के बैरक को त्रिपाल से पूरी तरह ढक दिया गया है. इसके साथ ही बैरक में हर घंटे पर तापमान चेक किया जा रहा है.

माधव नेशनल पार्क में जल्द दहाड़ेंगे बाघ, टाइगर सफारी को मिली मंजूरी

ठंड से बचाव के लिए जानवरों के डाइट प्लान में बदलाव
चिड़ियाघर के पक्षियों और वन्य प्राणियों के खाने में बदलाव किया गया है. साथ ही पक्षियों के पिंजरे में दिन में अलाव जलाकर रखा जा रहा है. ताकि पक्षियों को इस सर्दी से कुछ राहत मिले. चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ उपेंद्र यादव ने बताया कि सर्दी से बचाने के लिए पक्षियों को खाने में हरी मेथी, हरा लहसुन दिया जा रहा है. शेरों को भी रोज 10 से 12 किलो मटन दिया जा रहा है. शेर के लिए हर घंटे पर गुनगुना पानी रखा जा रहा है. गुड़,अदरक और लहसुन से बनी एक विशेष प्रकार की चटनी भी शेरों को दी जा रही है. (Gandhi Zoological Park heater installed)

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस ठंड से सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम गांधी प्राणी उद्यान पहुंची. जहां जानवरों को ठंड बचाने के क्या उपाय किए जा रहे हैं इस बारे में चिड़ियाघर के प्रभारी से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने बताया गांधी प्राणी उद्यान में सफेद बाघ का कुनबा हीटर के सहारे सर्द रातें बिता रहा है. चिड़ियाघर प्रबंधन ने बाघ को गर्मी देने के लिए उसके बैरिक में 25 हजार वॉट के हीटर लगाए हैं. इसके साथ ही इन्हें सर्दी से बचाने के लिए विशेष डाइट भी दी जा रही है. (Gwalior Gandhi Zoological Park)

ग्वालियर के चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचने के उपा

ठंड का 31 साल का रिकॉर्ड टूटा
बीते एक सप्ताह से रात का तापमान 2 से 5 डिग्री के आसपास रह रहा है. यहां की ठंड ने बीते 31 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी वजह से वन प्रानियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. चिड़ियाघर में सफेद बाघ, तेंदुआ, शेर सहित अन्य करीब 200 बड़े जानवर है. जिन्हें सर्दी से बचाने के लिए लगातार वन अधिकारी प्रयास कर रहे हैं. ठंड से बचाने के लिए बाघ के बैरक को त्रिपाल से पूरी तरह ढक दिया गया है. इसके साथ ही बैरक में हर घंटे पर तापमान चेक किया जा रहा है.

माधव नेशनल पार्क में जल्द दहाड़ेंगे बाघ, टाइगर सफारी को मिली मंजूरी

ठंड से बचाव के लिए जानवरों के डाइट प्लान में बदलाव
चिड़ियाघर के पक्षियों और वन्य प्राणियों के खाने में बदलाव किया गया है. साथ ही पक्षियों के पिंजरे में दिन में अलाव जलाकर रखा जा रहा है. ताकि पक्षियों को इस सर्दी से कुछ राहत मिले. चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ उपेंद्र यादव ने बताया कि सर्दी से बचाने के लिए पक्षियों को खाने में हरी मेथी, हरा लहसुन दिया जा रहा है. शेरों को भी रोज 10 से 12 किलो मटन दिया जा रहा है. शेर के लिए हर घंटे पर गुनगुना पानी रखा जा रहा है. गुड़,अदरक और लहसुन से बनी एक विशेष प्रकार की चटनी भी शेरों को दी जा रही है. (Gandhi Zoological Park heater installed)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.