ETV Bharat / city

MP में आएगी हवा में चलने वाली बस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर-आगरा ग्रीन बिल्ड 6-लेन और लॉजिस्टिक पार्क की दी मंजूरी - ग्वालियर सिंधिया ने देखी ड्राइंग

मध्य प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है, गुरूवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर ने बटन दबाकर एलिवेटेड रोड सहित 1128 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखी है. इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट भी शामिल हैं. (Gwalior Elevated Road)

Union Minister Nitin Gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 10:46 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर अंचल को 1128 करोड़ की लागत से बनने जा रही 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है, इनका शिलान्यास व लोकार्पण केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है. उन्होंने ग्वालियर-आगरा के बीच 87 किलोमीटर लंबे ग्रीन बिल्ड 6-लेन हाइवे को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद ग्वालियर से दिल्ली तक की दूरी सिर्फ 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी.गडकरी के निर्णय को लेकर सीएम ने कहा कि सौगातों की वर्षा के साथ ही बदरा भी खूब बरस रहे हैं.

ग्वालियर 1128 करोड़ की सड़क

व्यापार को मिलेगी गति: नितिन गड़करी ने अटलजी और राजमाता को याद करते हुए गडकरी ने कहा कि, अटल जी और राजमाता ने राष्ट्र के लिए काम करना सिखाया. गांवों को सड़कों से जोड़ने का आदेश भी अटल जी ने ही दिया था. अटल जी ने PM रहते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की थी इस योजना से देश के साढ़े तीन लाख गांवों को सड़क से जोड़ा गया था. ग्वालियर अंचल में 1128 करोड़ की लागत से बनने जा रही 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है. इनका शिलान्यास केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है. उन्होंने ग्वालियर-आगरा के बीच 87 किलोमीटर लंबे ग्रीन बिल्ड 6-लेन हाइवे को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद ग्वालियर से दिल्ली तक की दूरी सिर्फ 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी. इससे ग्वालियर-चंबल अंचल सहित राजस्थान और यूपी के आगरा में व्यापार को गति मिलेगी.

Jyotiraditya Scindia Gwalior
ग्वालियर सिंधिया ने देखी ड्राइंग

एमपी में आएगी हवा में चलने वाली बस: केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश में 15 रोप-वे बनाने की बात कही है. इसमें ग्वालियर, उज्जैन, धार, सीहोर, सलकनपुर आदि प्रमुख है. साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि साल 2023 में ग्वालियर से इटावा तक फोरलेन मार्ग बनेगा. मुरैना से सबलगढ़ का मार्ग 72 किलोमीटर लंबा बनने जा रहा है. इसकी डीपीआर 2030 में कंप्लीट हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर चंबल अंचल में लॉजिस्टिक पार्क को मंजूरी मिलने की बात कही है. गडकरी ने कहा कि मैं हवा में चलने वाली बस ला रहा हूं.

नितिन गडकरी ने ग्वालियर को दी करोड़ों की सौगात, ऊर्जा मंत्री ने दंडवत प्रणाम कर दिया धन्यवाद

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "पुराने CM ने कर्जमाफी की घोषणा की थी, लेकिन कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा दिया, अब हमारी सरकार किसानों को डिफाल्टर नही होने देंगी. ग्वालियर में 50 चार्जिंग स्टेशन बनाएंगे, नितिन जी कह रहे थे इलेक्ट्रिक बसें चलेगी तो दिक्कत नहीं होगी. एक साल के अंदर एक लाख सरकारी नौकरी देंगे, ग्वालियर चंबल में पर्यटन के क्षेत्र में भी रोजगार बढाएंगे. ग्वालियर को चंबल का पानी पिलाने की मांग को पूरा करेंगे, 926 करोड़ की लागत से ग्वालियर में चंबल के पानी लाएंगे." कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलिवेटेड रोड के पहले फेज को मंजूर करने के लिए धन्यवाद दिया.

ग्वालियर। ग्वालियर अंचल को 1128 करोड़ की लागत से बनने जा रही 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है, इनका शिलान्यास व लोकार्पण केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है. उन्होंने ग्वालियर-आगरा के बीच 87 किलोमीटर लंबे ग्रीन बिल्ड 6-लेन हाइवे को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद ग्वालियर से दिल्ली तक की दूरी सिर्फ 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी.गडकरी के निर्णय को लेकर सीएम ने कहा कि सौगातों की वर्षा के साथ ही बदरा भी खूब बरस रहे हैं.

ग्वालियर 1128 करोड़ की सड़क

व्यापार को मिलेगी गति: नितिन गड़करी ने अटलजी और राजमाता को याद करते हुए गडकरी ने कहा कि, अटल जी और राजमाता ने राष्ट्र के लिए काम करना सिखाया. गांवों को सड़कों से जोड़ने का आदेश भी अटल जी ने ही दिया था. अटल जी ने PM रहते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की थी इस योजना से देश के साढ़े तीन लाख गांवों को सड़क से जोड़ा गया था. ग्वालियर अंचल में 1128 करोड़ की लागत से बनने जा रही 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है. इनका शिलान्यास केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है. उन्होंने ग्वालियर-आगरा के बीच 87 किलोमीटर लंबे ग्रीन बिल्ड 6-लेन हाइवे को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद ग्वालियर से दिल्ली तक की दूरी सिर्फ 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी. इससे ग्वालियर-चंबल अंचल सहित राजस्थान और यूपी के आगरा में व्यापार को गति मिलेगी.

Jyotiraditya Scindia Gwalior
ग्वालियर सिंधिया ने देखी ड्राइंग

एमपी में आएगी हवा में चलने वाली बस: केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश में 15 रोप-वे बनाने की बात कही है. इसमें ग्वालियर, उज्जैन, धार, सीहोर, सलकनपुर आदि प्रमुख है. साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि साल 2023 में ग्वालियर से इटावा तक फोरलेन मार्ग बनेगा. मुरैना से सबलगढ़ का मार्ग 72 किलोमीटर लंबा बनने जा रहा है. इसकी डीपीआर 2030 में कंप्लीट हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर चंबल अंचल में लॉजिस्टिक पार्क को मंजूरी मिलने की बात कही है. गडकरी ने कहा कि मैं हवा में चलने वाली बस ला रहा हूं.

नितिन गडकरी ने ग्वालियर को दी करोड़ों की सौगात, ऊर्जा मंत्री ने दंडवत प्रणाम कर दिया धन्यवाद

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "पुराने CM ने कर्जमाफी की घोषणा की थी, लेकिन कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा दिया, अब हमारी सरकार किसानों को डिफाल्टर नही होने देंगी. ग्वालियर में 50 चार्जिंग स्टेशन बनाएंगे, नितिन जी कह रहे थे इलेक्ट्रिक बसें चलेगी तो दिक्कत नहीं होगी. एक साल के अंदर एक लाख सरकारी नौकरी देंगे, ग्वालियर चंबल में पर्यटन के क्षेत्र में भी रोजगार बढाएंगे. ग्वालियर को चंबल का पानी पिलाने की मांग को पूरा करेंगे, 926 करोड़ की लागत से ग्वालियर में चंबल के पानी लाएंगे." कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलिवेटेड रोड के पहले फेज को मंजूर करने के लिए धन्यवाद दिया.

Last Updated : Sep 16, 2022, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.