ETV Bharat / city

Gwalior Elevated Road: स्वर्ण रेखा नदी पर बनेगा सबसे लंबा एलिवेटेड रोड, PM मोदी के मंत्री 15 सितंबर को रखेंगे आधारशिला - mp swarnrekha river gwalior news

शहर में प्रस्तावित 14.7 किमी लंबी एलिवेटेड रोड के पहले चरण के साढ़े छह किमी निर्माण की आधारशिला आगामी 15 सितंबर को रखी जाएगी. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी Nitin Gadkari, ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia और नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chouhan के भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है.

Pradyuman Singh Tomar
प्रद्युमन सिंह तोमर
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:11 PM IST

ग्वालियर। स्वर्ण रेखा नदी पर तैयार की जाने वाली इस रोड के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है. इसी को लेकर शुक्रवार मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ एलिवेटेड रोड (Gwalior Elevated Road) के रूट का निरीक्षण किया. यह प्रदेश की पहली ऐसी एलिवेटेड रोड होगी जो किसी ऐतिहासिक नदी (Swarnrekha River Gwalior) पर बन रही है.

एलिवेटेड रोड के रूट का निरीक्षण

829 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट: एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट (Elevated Road Project) के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 407 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे, जबकि लगभग 41 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने स्वीकृत किए हैं. हालांकि यह पूरा प्रोजेक्ट 829 करोड़ रुपए का है. इसमें पहले चरण में लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के बगल से ट्रिपल आईटीएम तक रोड का निर्माण किया जाना है.

एलिवेटेड रोड से बदलेगी ग्वालियर की सूरत! 850 करोड़ की लागत से बन रही रोड से कम होगा यातायात दबाव

रोड में कई जगह तैयार किए जाएंगे लूप: इसके लिए गुजरात की श्रीमंगलम बिल्डकान (Gwalior Srimangalam Buildcon) को 363.42 करोड़ रुपए में ठेका दिया गया है. दूसरे चरण में हनुमान बांध तक रोड का निर्माण होगा. यह सड़क फोरलेन रहेगी. इसमें जगह-जगह पर लूप भी तैयार किए जाएंगे. ताकि रोड से वाहन चालक उतरकर अन्य इलाकों तक पहुंच सकें.

ग्वालियर। स्वर्ण रेखा नदी पर तैयार की जाने वाली इस रोड के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है. इसी को लेकर शुक्रवार मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ एलिवेटेड रोड (Gwalior Elevated Road) के रूट का निरीक्षण किया. यह प्रदेश की पहली ऐसी एलिवेटेड रोड होगी जो किसी ऐतिहासिक नदी (Swarnrekha River Gwalior) पर बन रही है.

एलिवेटेड रोड के रूट का निरीक्षण

829 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट: एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट (Elevated Road Project) के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 407 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे, जबकि लगभग 41 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने स्वीकृत किए हैं. हालांकि यह पूरा प्रोजेक्ट 829 करोड़ रुपए का है. इसमें पहले चरण में लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के बगल से ट्रिपल आईटीएम तक रोड का निर्माण किया जाना है.

एलिवेटेड रोड से बदलेगी ग्वालियर की सूरत! 850 करोड़ की लागत से बन रही रोड से कम होगा यातायात दबाव

रोड में कई जगह तैयार किए जाएंगे लूप: इसके लिए गुजरात की श्रीमंगलम बिल्डकान (Gwalior Srimangalam Buildcon) को 363.42 करोड़ रुपए में ठेका दिया गया है. दूसरे चरण में हनुमान बांध तक रोड का निर्माण होगा. यह सड़क फोरलेन रहेगी. इसमें जगह-जगह पर लूप भी तैयार किए जाएंगे. ताकि रोड से वाहन चालक उतरकर अन्य इलाकों तक पहुंच सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.