ETV Bharat / city

बेटी की प्रताड़ना से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार, मकान पर कब्जा करने के लिए गुंडों से पिटवाया - Madhya Pradesh News

ग्वालियर के बुजुर्ग दंपत्ति अपनी इकलौती बेटी की यातना से परेशान है. दंपत्ति ने एसएसपी कार्यालय (gwalior SSP Office) पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. जिस पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं.

gwalior elderly couple
बेटी की यातनाओं बुजुर्ग दंपत्ति परेशान
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 5:26 PM IST

ग्वालियर। बेटी की यातनाओं से परेशान एक बुजुर्ग दंपत्ति पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. बुजुर्ग दंपति ने पुलिस अधिकारियों से अपनी बेटी से खुद की जान बचाने की गुहार लगाई है. पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि उनकी बेटी उनके मकान पर कब्जा करना चाहती है.वह दोनों से गली गलौज करती है, गुंडों से पिटवाने की धमकी देती है. इतना ही नहीं जब पड़ोसी उन्हें बचाने आते हैं तो उन्हें भी झूठे केस में फंसा देने की धमकी देती है. बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर उनसे अपनी ही बेटी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. (gwalior elderly couple)

बेटी की यातनाओं बुजुर्ग दंपत्ति परेशान

बुजुर्ग मां-बाप को पीटती है इकलौती बेटी: मामला ग्वालियर के घासमंडी इलाके का है. यहां 103 वर्षीय नारायण राय और उनकी पत्नी 95 वर्षीय विमला राय उनकी इकलौती बेटी रजनी और दामाद सुरेन्द्र राय रहते हैं. दामाद ठेकेदार है. दंपति के पास जमीन और राय कॉलोनी में मकान है साथ ही और भी चल अचल संपत्ति है. बेटा न होने पर इन्होंने अपनी बेटी को बड़े लाड़ प्यार से बेटे की ही तरह पाला था. बुजुर्ग दंपत्ति ने सोचा था कि बेटी उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगी, लेकिन अब इसी बेटी की प्रताड़ना से दु:खी बुजुर्ग माता-पिता उसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने और पुलिस से उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं. (gwalior elderly couple troubled daughter torture)

जनसुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति कलेक्टर के पैरों में गिरे, कहा- बेटा छोड़ गया किराएदार ने मकान कब्जा लिया अब कहां जाएं

थाने पर भेजा आवेदन: बुजुर्ग नारायण राय का आरोप है कि बेटी गंदी-गंदी गालियां देती है. मकान का जो किराया आता है. उसे छीन लेती है. गुंडों से मरवाने की धमकी देती है. शारीरिक यातनाएं देती है. अगर आसपास के लोगों बचाने आते हैं तो उनको भी झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है. पुलिस अधिकारियों ने उनकी शिकायत सुनने के बाद दंपत्ति को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. एडिशनल एसपी ने बुजुर्ग दंपत्ति की फरियाद सुनकर कार्रवाई के लिए उनका आवेदन थाने पर भेज दिया है. एडिशनल एसपी के मुताबिक बुजुर्ग दंपति ने अपनी इकलौती बेटी के खिलाफ शिकायत की है. दोनों ने बेटी द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया है. मामले में तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को आदेश दे दिया दिया गया है.(Police officer pleaded justice)

पेंशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग दंपत्ति, अधिकारी नहीं कर रहे मदद

ग्वालियर। बेटी की यातनाओं से परेशान एक बुजुर्ग दंपत्ति पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. बुजुर्ग दंपति ने पुलिस अधिकारियों से अपनी बेटी से खुद की जान बचाने की गुहार लगाई है. पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि उनकी बेटी उनके मकान पर कब्जा करना चाहती है.वह दोनों से गली गलौज करती है, गुंडों से पिटवाने की धमकी देती है. इतना ही नहीं जब पड़ोसी उन्हें बचाने आते हैं तो उन्हें भी झूठे केस में फंसा देने की धमकी देती है. बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर उनसे अपनी ही बेटी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. (gwalior elderly couple)

बेटी की यातनाओं बुजुर्ग दंपत्ति परेशान

बुजुर्ग मां-बाप को पीटती है इकलौती बेटी: मामला ग्वालियर के घासमंडी इलाके का है. यहां 103 वर्षीय नारायण राय और उनकी पत्नी 95 वर्षीय विमला राय उनकी इकलौती बेटी रजनी और दामाद सुरेन्द्र राय रहते हैं. दामाद ठेकेदार है. दंपति के पास जमीन और राय कॉलोनी में मकान है साथ ही और भी चल अचल संपत्ति है. बेटा न होने पर इन्होंने अपनी बेटी को बड़े लाड़ प्यार से बेटे की ही तरह पाला था. बुजुर्ग दंपत्ति ने सोचा था कि बेटी उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगी, लेकिन अब इसी बेटी की प्रताड़ना से दु:खी बुजुर्ग माता-पिता उसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने और पुलिस से उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं. (gwalior elderly couple troubled daughter torture)

जनसुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति कलेक्टर के पैरों में गिरे, कहा- बेटा छोड़ गया किराएदार ने मकान कब्जा लिया अब कहां जाएं

थाने पर भेजा आवेदन: बुजुर्ग नारायण राय का आरोप है कि बेटी गंदी-गंदी गालियां देती है. मकान का जो किराया आता है. उसे छीन लेती है. गुंडों से मरवाने की धमकी देती है. शारीरिक यातनाएं देती है. अगर आसपास के लोगों बचाने आते हैं तो उनको भी झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है. पुलिस अधिकारियों ने उनकी शिकायत सुनने के बाद दंपत्ति को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. एडिशनल एसपी ने बुजुर्ग दंपत्ति की फरियाद सुनकर कार्रवाई के लिए उनका आवेदन थाने पर भेज दिया है. एडिशनल एसपी के मुताबिक बुजुर्ग दंपति ने अपनी इकलौती बेटी के खिलाफ शिकायत की है. दोनों ने बेटी द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया है. मामले में तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को आदेश दे दिया दिया गया है.(Police officer pleaded justice)

पेंशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग दंपत्ति, अधिकारी नहीं कर रहे मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.