ग्वालियर । जिला अस्पताल में डॉक्टर ने एक मरीज के खराब दांत की बजाय सही दांत उखाड़ दिया. इस पर हंगामा हो गया. जिले प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट जब अस्पताल निरीक्षण के लिए वहां आए तो मरीज के परिजनों ने उनसे इंसाफ दिलाने(Gwalior District Hospital doctor pulled out healthy tooth) की मांग की.
खराब की जगह सही दांत निकाल दिया
22 साल का युवक अंकेश शर्मा के दांत में कई दिनों से दर्द हो रहा था. उसने जिला (Gwalior doctor laparwahi)अस्पताल में डॉक्टर आलोक पुरोहित को दिखाया. डॉ आलोक पुरोहित ने उसे दांत निकालने के लिए कहा. उसके बाद डॉक्टर आलोक पुरोहित और उसके साथी डॉक्टर मरीज को इमरजेंसी वार्ड में ले गये. जहां डॉक्टरों ने खराब दांत की बजाए युवक का सही दांत निकाल दिया.
मंत्री तुलसी सिलावट से की शिकायत
जब जल संसाधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर के जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो मरीज और उसके पिता ने डॉक्टर्स की लापरवाही की शिकायत की. माहौल काफी गर्मागर्मी का हो गया. मरीज के पिता ने इंसाफ की मांग की. उन्होंने डॉक्टर्स पर कार्रवाई करने की भी मांग की. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि तुरंत कार्रवाई के आदेश नहीं दे सकते . मामले की समीक्षा होगी और जांच के बाद दोषी डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.