ETV Bharat / city

कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर को ग्वालियर प्रशासन ने किया अधिग्रहण मुक्त - क्वारेनटीन सेंटर ग्वालियर

ग्वालियर में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने 50 होटल, लॉज, धर्मशाला और मैरिज गार्डन को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए अधिग्रहण किया था. जिन्हें अब प्रशासन ने फिलहाल खाली करने का आदेश दिया है. ग्वालियर जिला प्रशासन ने का कहना है कि, आठ जून से सरकार ने होटल आदि के संचालन की बात कही है. ऐसे में अब इन्हें खाली कर दिया गया है.

gwalior news
कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर, ग्वालियर
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:30 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर शहर और जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते संदिग्ध मरीजों और पॉजिटिव मरीजों के लिए जिले में लगभग 50 होटल, लॉज, धर्मशाला और मैरिज गार्डन को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए प्रशासन ने अधिग्रहण किया था. लेकिन अनलॉक वन के फेज में अब इन्हें खाली कर दिया गया है.

कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर, ग्वालियर

ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, 8 जून से शासन के द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार होटल, लॉज, धर्मशाला और मैरिज गार्डन के संचालन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. ऐसे में इन सभी क्वारंटाइन सेंटर को अधिग्रहण से मुक्त कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया है कि, ज्यादातर संदिग्ध मरीजों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा. जिसका कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी इंसिडेंट कमांडेंट को निर्देश भी जारी किए गए हैं. जबकि इस आदेश का पालन ना होने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश भी दिए गए हैं.

फिलहाल ग्वालियर में इस वक्त कोरोना के 85 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जबकि राहत की बात यह है कि, 80 कोविड-19 के संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. जिले में दो लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. जिस पर कलेक्टर ने कहा कि, भविष्य में आवश्यकता को देखते हुए प्रशासन इन सभी संस्थानों को पुन अधिग्रहित भी कर सकता है. जिसकी जानकारी इनके संचालकों को दे दी गई है.

ग्वालियर। ग्वालियर शहर और जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते संदिग्ध मरीजों और पॉजिटिव मरीजों के लिए जिले में लगभग 50 होटल, लॉज, धर्मशाला और मैरिज गार्डन को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए प्रशासन ने अधिग्रहण किया था. लेकिन अनलॉक वन के फेज में अब इन्हें खाली कर दिया गया है.

कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर, ग्वालियर

ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, 8 जून से शासन के द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार होटल, लॉज, धर्मशाला और मैरिज गार्डन के संचालन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. ऐसे में इन सभी क्वारंटाइन सेंटर को अधिग्रहण से मुक्त कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया है कि, ज्यादातर संदिग्ध मरीजों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा. जिसका कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी इंसिडेंट कमांडेंट को निर्देश भी जारी किए गए हैं. जबकि इस आदेश का पालन ना होने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश भी दिए गए हैं.

फिलहाल ग्वालियर में इस वक्त कोरोना के 85 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जबकि राहत की बात यह है कि, 80 कोविड-19 के संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. जिले में दो लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. जिस पर कलेक्टर ने कहा कि, भविष्य में आवश्यकता को देखते हुए प्रशासन इन सभी संस्थानों को पुन अधिग्रहित भी कर सकता है. जिसकी जानकारी इनके संचालकों को दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.