ग्वालियर। शहर के इंदर गंज थाना क्षेत्र में अपनी बहन के चार साल पहले लव मैरिज करने से खफा एक सिरफिरे भाई ने बहन के पति, ससुर और देवर पर पेपर कटर और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल ससुर के गले में गहरा घाव होने से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है, इधर आरोपी युवक को इंदरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि आरोपी नशे का आदी है. (Gwalior Crime News) (man attacked brother in law family)
एक-एक कर तीनों को बनाया निशाना: इंदरगंज थाना क्षेत्र के ऊंट पुल स्थित शिव मंदिर के पास रहने वाला शिवम जाटव प्राइवेट जॉब करता है, उसने अपने घर के सामने ही रहने वाली कीर्ति शाक्य नाम की लड़की से चार साल पहले लव मैरिज की थी. इसी बात से खफा भाई अपनी बहन के परिवार वालों से रंजिश रखने लगा. सोमवार को जब बहनोई अपने घर पहुंचा तो आरोपी बाहर ही खड़ा हुआ था. आरोपी ने बहनोई को देखते ही उसके सिर पर रॉड से हमला किया और बाद में पैर तोड़ दिया. इस दौरान आरोपी को हमला करते देख बहन का ससुर बीच-बचाव करने पहुंचा, लेकिन आरोपी ने बहन के ससुर पर भी वार करना शुरू कर दिया. बाद में आरोपी ने जेब में रखा पेपर कटर निकाल कर ससुर का गला काट दिया. पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर बहन का देवर भी पहुंचा, तो आरोपी ने उस पर भी वार किया और मौके से फरार हो गया.
लव मैरिज करने पर टिप्पणी करता था साला, जीजा ने खाई में फेंककर मार डाला, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भरत शाक्य को को गिरफ्तार कर लिया और तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पिता के अलावा दोनों की हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर किया है, इसके अलावा आरोपी के पास से पुलिस ने लोहे की रॉड और पेपर कटर जब्त किया है.