ग्वालियर। अमृतसर से चलकर नांदेड़ जाने वाली अप स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में सवार होकर भोपाल जा रही एक महिला का बैग आगरा के पास गायब हो गया. बैग में 55 लाख रुपये की कीमत के सोने के बिस्किट रखे थे. अज्ञात व्यक्ति ने कोच ए-वन में आगरा के पास किसी तरह महिला के पर्स को उड़ा लिया. इस बात की खबर वहां किसी को नहीं लगी. ग्वालियर आने पर महिला को चोरी का पता चला. सोने से भरा बैग चोरी होने की वजह से ट्रेन में हड़कंप मच गया है.
जीआरपी ने केस दर्ज किया
ग्वालियर में ट्रेन रुकने पर महिला ने जीआरपी में मामला दर्ज कराया है. जीआरपी ने केस दर्ज कर केस डायरी को आगरा भेज दिया है. जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया कि रात ज्यादा होने की वजह से महिला को नींद आ गई. महिला की आगरा के पास नींद खुली, तो देखा कि बैग गायब था. इस बैग में 55 लाख रुपये कीमत के सोने के बिस्किट और आभूषण थे. घटना आगरा के पास हुई थी. केस डायरी जांच के लिए भेजी गई है. आगरा जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है.