ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में कड़ाके की सर्दी के साथ ही कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यही वजह है कि अब आम लोगों के साथ-साथ कोरोना सिंधिया राजघराने के जय विलास और उषा किरण पैलेस में भी एंट्री ले चुका है. सिंधिया के जयविलास पैलेस में स्थित रानी महल में 13 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद रानी महल को पूरी तरह से बंद कर दिया है, साथ ही दूसरे गेट की तरफ से आने वाले सैलानियों के आने पर भी रोक लगा दी है. महल के सभी कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
कई गुना तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की दर लगातार तेजी से बढ़ रही है और यही वजह है कि रोजाना बच्चे, बुजुर्ग सहित दर्जनों भर सरकारी विभागों के कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रतिदिन लगभग 600 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ डबरा तहसील की सिविल कोर्ट में पदस्थ एडीजे और उनके रीडर सहित स्टाफ के 5 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही मुरार अस्पताल में दर्जन भर डॉक्टरों के साथ ही बीएसएफ के 18 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं.
राजनीतिक कार्यक्रम दे रहे संक्रमण को न्योता
जहां एक तरफ कोविड संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है तो वहीं दूसरी ओर शहर में राजनीतिक कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं. यही वजह है कि सरकार के मंत्रियों और नेताओं की वजह से आम लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बावजूद इसके जिला प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है, यही वजह है कि उनके सामने ही धरना-प्रदर्शन, जुलूस निकाले जा रहे हैं. बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3870 पहुंच चुकी है.
यह भी पढ़ें - MP corona Update: इंदौर में संक्रमण दर 17.05% पर, 24 घंटे में मिले 6,970 नये मरीज