ग्वालियर। ग्वालियर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने इतिहास रच दिया है. 57 साल बाद ग्वालियर में कांग्रेस का महापौर काबिज हुआ है और इसको लेकर कांग्रेस में खुशी की लहर है. सबसे खास बात यह है कि, ग्वालियर नगर निगम मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी. क्योंकि यहां पर बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर की साख दांव पर लगी थी, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से वर्चस्व की लड़ाई थी. इस पर कांग्रेस की महापौर चुनी गईं शोभा सतीश सिकरवार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस की शानदार जीत, विक्रम आहाके बने महापौर
ईटीवी भारत पर बोलीं शोभा सिकरवार: ग्वालियर महापौर पद पर चुनी गई शोभा सतीश सिकरवार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि, ग्वालियर शहर की जनता जनार्दन ने उन्हें आशीर्वाद देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शहर की जनता का आभार व्यक्त करती हूं और साथ ही आदरणीय कमलनाथ जी का भी आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा बनाये रखा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे लिए कोई चुनौती नहीं थी, बीजेपी अपने कामों और जनता को लगातार धोखा देने की वजह से हारी है. शोभा सिकरवार ने कहा कि, जनता से जो उन्होंने वादे किए हैं, उनको पूरा किया जाएगा. साथ ही शहर के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहेगी, वहीं महिला सुरक्षा को लेकर भी उचित कदम उठाए जाएंगे.