ETV Bharat / city

Gwalior Chambal Politics: अपने ही नेताओं से डरी-सहमी बीजेपी, सिंधिया और तोमर के गढ़ में नेताओं की हो रही है बाड़ेबंदी - BJP leaders fenced in stronghold

MP में भले ही नगरीय निकाय चुनाव खत्म हो गए हों, लेकिन ग्वालियर-चंबल अंचल में इन दिनों बीजेपी भीतरघात के डर से गुजर रही है. इसका उदाहरण जनपद और जिला पंचायत चुनावों के साथ-साथ निकाय चुनावों में देखने को मिला.

Conflict between BJP Congress leaders
बीजेपी कांग्रेस नेताओं के बीच घमासान
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:40 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में पहली बार अजब-गजब की राजनीति देखने को मिल रही है. नगरीय निकाय चुनाव भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन बीजेपी के लिए परेशानी अभी भी जस की तस बनी हुई है. बीजेपी के लिए अबकी बार इतना बड़ा संकट खड़ा हो गया है कि, अपने नेताओं पर ही विश्वास नहीं कर पा रही है. मतलब ग्वालियर चंबल में बीजेपी अपने ही नेताओं से इस समय डरी और सहमी है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, नगर पंचायत चुनाव से लेकर निकाय चुनावों तक बीजेपी ने अपने ही चुने हुए नेताओं की बाड़ेबंदी की है. इसके साथ ही, अबकी बार चुनाव में देखने में आया है कि, बीजेपी के ही दिग्गज नेता आपस में वर्चस्व की लड़ाई के लिए एक दूसरे को हराने में जुटे हुए हैं. अब हालात यह है कि, निकाय चुनाव में सभापति पद के लिए भी चुने हुए पार्षदों की बीजेपी ने बाड़ेबंदी कर दी है. इससे साफ जाहिर है कि, बीजेपी अब अपने नेताओं पर विश्वास खो चुकी है.

अपने ही गढ़ में हताश बीजेपी: मध्यप्रदेश में ग्वालियर चंबल अंचल राजनीति का गढ़ कहा जाता है. कहते हैं कि, इसी ग्वालियर चंबल अंचल से मध्य प्रदेश की सरकार तय होती है. ग्वालियर चंबल अंचल वैसे बीजेपी का गढ़ है, लेकिन अबकी बार बीजेपी अपने ही घर में काफी परेशान और हताश नजर आ रही है. इसका कारण यह है कि, बीजेपी को अब अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ही विश्वास नहीं है. यही वजह है कि, अबकी बार पंचायत और निकाय चुनाव में ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. इस बार के पंचायत और निकाय चुनावों में यह देखने को आया है कि, सबसे ज्यादा बीजेपी ने अपने ही नेताओं की बाड़ेबंदी की है और इसके उदाहरण जनपद और जिला पंचायत चुनावों के साथ-साथ निकाय चुनावों में देखने में आया है. बीजेपी को अपने नेताओं पर विश्वास नहीं रहा, इसलिए वह लगातार अपने चुने हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं की बाड़ेबंदी करने में लगी हुई है.

5 अगस्त को मुरैना और ग्वालियर नगर निगम के सभापति का चुनाव

नेताओं में समर्थकों को कुर्सी दिलाने की होड़: इस बार ग्वालियर चंबल अंचल में जनपद और जिला पंचायत के साथ-साथ निकाय चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा अपने नेताओं को नजरबंद किया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह बताया जाता है कि, बीजेपी को अपने ही नेताओं पर विश्वास नहीं रहा है. डर है कि, चुने गए नेता कहीं कांग्रेस में शामिल न हो जाएं. इसलिए सबसे पहले जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष चुनाव में यह तस्वीर देखने में आई थी. जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्षों में बीजेपी के ही दिग्गजो ने अपने-अपने समर्थकों को कुर्सी दिलवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया. इन चुनावों में देखने में आया कि, बीजेपी के दिग्गजों के समर्थक अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए जीते हुए सदस्यों की बाड़ेबंदी करते नजर आए.

Gwalior Nagar Nigam : सभापति चुनाव में BJP को हार का डर, सभी नवनिर्वाचित 34 पार्षद दिल्ली रवाना

एक ही पार्टी के नेताओं के बीच घमासान: जनपद और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक मंत्री भारत सिंह कुशवाह के बीच काफी घमासान देखने को मिला था. पूर्व मंत्री इमरती देवी और मंत्री भारत सिंह कुशवाह अपने-अपने समर्थकों को कुर्सी दिलाने के लिए चुने हुए सदस्यों को दिल्ली ले गये, तो कोई भोपाल ले गया. इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इसमें पीछे नहीं रहे, वह भी चाहते थे कि अपने गढ़ डबरा में जिला पंचायत का अध्यक्ष उनका समर्थक बने. इसलिए अंदर ही अंदर वह भी लगातार चुने हुए सदस्यों से बातचीत करते रहे और एकजुट करते दिखाई दिए.

ग्वालियर-चंबल अंचल में अजब-गजब राजनीति: जनपद और जिला पंचायत के चुनावों के बाद नगरीय निकाय चुनावों में भी यह तस्वीर सामने आ रही है. 5 अगस्त को चंबल की मुरैना और ग्वालियर नगर निगम के सभापति का चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के द्वारा लगातार यहां पर अजब-गजब की राजनीति देखने को मिल रही है. सबसे पहले बीजेपी ने अपने सभी चुने हुए पार्षदों को बस में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया. उनको डर था कि, कहीं उनके चुने हुए पार्षद क्रॉस वोटिंग ना कर दें

चुने हुए पार्षद यात्रा पर भेजे गए: इस सबमें कांग्रेस भी पीछे नहीं रही और वह भी अपने सभी पार्षदों को बस में भरकर यात्रा के बहाने कहीं ले गयी. अब बीजेपी के सभी चुने हुए पार्षद दिल्ली में है और बताया जा रहा है कि, बीती रात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने अपने बंगलों पर इन सभी पार्षदों को बुलाकर बैठक ली है. इसके साथ ही उन्होंने क्रॉस वोटिंग न करने की अपील भी की है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बीजेपी के साथ-साथ ग्वालियर चंबल के दिग्गज नेता अपने ही नेताओं से इस समय डरे हुए हैं. उनको डर है कि कहीं उनके चुने हुए यह पार्षद पार्टी से गद्दारी न कर दें.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में पहली बार अजब-गजब की राजनीति देखने को मिल रही है. नगरीय निकाय चुनाव भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन बीजेपी के लिए परेशानी अभी भी जस की तस बनी हुई है. बीजेपी के लिए अबकी बार इतना बड़ा संकट खड़ा हो गया है कि, अपने नेताओं पर ही विश्वास नहीं कर पा रही है. मतलब ग्वालियर चंबल में बीजेपी अपने ही नेताओं से इस समय डरी और सहमी है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, नगर पंचायत चुनाव से लेकर निकाय चुनावों तक बीजेपी ने अपने ही चुने हुए नेताओं की बाड़ेबंदी की है. इसके साथ ही, अबकी बार चुनाव में देखने में आया है कि, बीजेपी के ही दिग्गज नेता आपस में वर्चस्व की लड़ाई के लिए एक दूसरे को हराने में जुटे हुए हैं. अब हालात यह है कि, निकाय चुनाव में सभापति पद के लिए भी चुने हुए पार्षदों की बीजेपी ने बाड़ेबंदी कर दी है. इससे साफ जाहिर है कि, बीजेपी अब अपने नेताओं पर विश्वास खो चुकी है.

अपने ही गढ़ में हताश बीजेपी: मध्यप्रदेश में ग्वालियर चंबल अंचल राजनीति का गढ़ कहा जाता है. कहते हैं कि, इसी ग्वालियर चंबल अंचल से मध्य प्रदेश की सरकार तय होती है. ग्वालियर चंबल अंचल वैसे बीजेपी का गढ़ है, लेकिन अबकी बार बीजेपी अपने ही घर में काफी परेशान और हताश नजर आ रही है. इसका कारण यह है कि, बीजेपी को अब अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ही विश्वास नहीं है. यही वजह है कि, अबकी बार पंचायत और निकाय चुनाव में ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. इस बार के पंचायत और निकाय चुनावों में यह देखने को आया है कि, सबसे ज्यादा बीजेपी ने अपने ही नेताओं की बाड़ेबंदी की है और इसके उदाहरण जनपद और जिला पंचायत चुनावों के साथ-साथ निकाय चुनावों में देखने में आया है. बीजेपी को अपने नेताओं पर विश्वास नहीं रहा, इसलिए वह लगातार अपने चुने हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं की बाड़ेबंदी करने में लगी हुई है.

5 अगस्त को मुरैना और ग्वालियर नगर निगम के सभापति का चुनाव

नेताओं में समर्थकों को कुर्सी दिलाने की होड़: इस बार ग्वालियर चंबल अंचल में जनपद और जिला पंचायत के साथ-साथ निकाय चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा अपने नेताओं को नजरबंद किया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह बताया जाता है कि, बीजेपी को अपने ही नेताओं पर विश्वास नहीं रहा है. डर है कि, चुने गए नेता कहीं कांग्रेस में शामिल न हो जाएं. इसलिए सबसे पहले जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष चुनाव में यह तस्वीर देखने में आई थी. जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्षों में बीजेपी के ही दिग्गजो ने अपने-अपने समर्थकों को कुर्सी दिलवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया. इन चुनावों में देखने में आया कि, बीजेपी के दिग्गजों के समर्थक अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए जीते हुए सदस्यों की बाड़ेबंदी करते नजर आए.

Gwalior Nagar Nigam : सभापति चुनाव में BJP को हार का डर, सभी नवनिर्वाचित 34 पार्षद दिल्ली रवाना

एक ही पार्टी के नेताओं के बीच घमासान: जनपद और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक मंत्री भारत सिंह कुशवाह के बीच काफी घमासान देखने को मिला था. पूर्व मंत्री इमरती देवी और मंत्री भारत सिंह कुशवाह अपने-अपने समर्थकों को कुर्सी दिलाने के लिए चुने हुए सदस्यों को दिल्ली ले गये, तो कोई भोपाल ले गया. इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इसमें पीछे नहीं रहे, वह भी चाहते थे कि अपने गढ़ डबरा में जिला पंचायत का अध्यक्ष उनका समर्थक बने. इसलिए अंदर ही अंदर वह भी लगातार चुने हुए सदस्यों से बातचीत करते रहे और एकजुट करते दिखाई दिए.

ग्वालियर-चंबल अंचल में अजब-गजब राजनीति: जनपद और जिला पंचायत के चुनावों के बाद नगरीय निकाय चुनावों में भी यह तस्वीर सामने आ रही है. 5 अगस्त को चंबल की मुरैना और ग्वालियर नगर निगम के सभापति का चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के द्वारा लगातार यहां पर अजब-गजब की राजनीति देखने को मिल रही है. सबसे पहले बीजेपी ने अपने सभी चुने हुए पार्षदों को बस में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया. उनको डर था कि, कहीं उनके चुने हुए पार्षद क्रॉस वोटिंग ना कर दें

चुने हुए पार्षद यात्रा पर भेजे गए: इस सबमें कांग्रेस भी पीछे नहीं रही और वह भी अपने सभी पार्षदों को बस में भरकर यात्रा के बहाने कहीं ले गयी. अब बीजेपी के सभी चुने हुए पार्षद दिल्ली में है और बताया जा रहा है कि, बीती रात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने अपने बंगलों पर इन सभी पार्षदों को बुलाकर बैठक ली है. इसके साथ ही उन्होंने क्रॉस वोटिंग न करने की अपील भी की है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बीजेपी के साथ-साथ ग्वालियर चंबल के दिग्गज नेता अपने ही नेताओं से इस समय डरे हुए हैं. उनको डर है कि कहीं उनके चुने हुए यह पार्षद पार्टी से गद्दारी न कर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.