ETV Bharat / city

Bishop Thomas Suspicious death: फिर सुर्खियों में बिशप थॉमस की संदिग्ध मौत का मामला, बहन ने लगाई हाईकोर्ट में याचिका, जताया हत्या का संदेह - Petition filed in Gwalior High Court

बिशप थॉमस की संदिग्ध मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, मामले में हत्या के संदेह को लेकर उच्चस्तरीय जांच के लिए बहन ने (Petition filed in Gwalior High Court) हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.

gwalior high court MP
ग्वालियर हाईकोर्ट एमपी
author img

By

Published : May 29, 2022, 7:52 AM IST

ग्वालियर। 4 साल पहले ग्वालियर डायसिस के बिशप थॉमस की संदिग्ध मौत का मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. थॉमस की बहन कलारम्मा कुरुवल्ला ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका में उनके भाई और बिशप थॉमस की संदिग्ध मौत की जांच कराए जाने की मांग की गई है, क्योंकि यह एक हादसा ही नहीं सोची समझी साजिश के तहत हत्या भी हो सकती है.

सुर्खियों में विशप थॉमस की संदिग्ध मौत का मामला

यह है मामला: एडवोकेट सुरेश अग्रवाल के मुताबिक 14 दिसंबर 2018 को श्योपुर से सड़क मार्ग द्वारा ग्वालियर आते समय बिशप थॉमस की गाड़ी शिवपुरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. वाहन में कुल 4 लोग बैठे थे, लेकिन मौत केवल बिशप थॉमस की हुई थी. बाकी लोग मामूली रूप से जख्मी हुए थे. 18 दिसंबर को थॉमस के शव का बिना पोस्टमार्टम के दफना दिया गया था.

नासिक में सेंट थॉमस चर्च के पादरी ने की आत्महत्या की कोशिश

मामले में जांच की मांग: एक क्रिश्चन महिला द्वारा मौत पर सवाल उठाते हुए शिवपुरी न्यायालय में याचिका दायर की थी. इसके बाद मुरार स्थित चर्च के परिसर से बिशप थॉमस का शव निकलवाया गया था. उसका पोस्टमार्टम भी हुआ था. अब बिशप थॉमस की बहन ने इस मामले की जांच की मांग की है. इससे एक बार फिर से थॉमस की मौत का मामला सुर्खियों में आ गया है.

ग्वालियर। 4 साल पहले ग्वालियर डायसिस के बिशप थॉमस की संदिग्ध मौत का मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. थॉमस की बहन कलारम्मा कुरुवल्ला ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका में उनके भाई और बिशप थॉमस की संदिग्ध मौत की जांच कराए जाने की मांग की गई है, क्योंकि यह एक हादसा ही नहीं सोची समझी साजिश के तहत हत्या भी हो सकती है.

सुर्खियों में विशप थॉमस की संदिग्ध मौत का मामला

यह है मामला: एडवोकेट सुरेश अग्रवाल के मुताबिक 14 दिसंबर 2018 को श्योपुर से सड़क मार्ग द्वारा ग्वालियर आते समय बिशप थॉमस की गाड़ी शिवपुरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. वाहन में कुल 4 लोग बैठे थे, लेकिन मौत केवल बिशप थॉमस की हुई थी. बाकी लोग मामूली रूप से जख्मी हुए थे. 18 दिसंबर को थॉमस के शव का बिना पोस्टमार्टम के दफना दिया गया था.

नासिक में सेंट थॉमस चर्च के पादरी ने की आत्महत्या की कोशिश

मामले में जांच की मांग: एक क्रिश्चन महिला द्वारा मौत पर सवाल उठाते हुए शिवपुरी न्यायालय में याचिका दायर की थी. इसके बाद मुरार स्थित चर्च के परिसर से बिशप थॉमस का शव निकलवाया गया था. उसका पोस्टमार्टम भी हुआ था. अब बिशप थॉमस की बहन ने इस मामले की जांच की मांग की है. इससे एक बार फिर से थॉमस की मौत का मामला सुर्खियों में आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.