ग्वालियर। पनिहार थाना क्षेत्र में रहने वाला एक किसान ने अपने पूरे परिवार के साथ इच्छा मृत्यू की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार ने इच्छा मृत्यु के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रपति से गुहार लगाई है. पीड़ित किसान परिवार का आरोप है कि गांव का रहने वाला एक दबंग परिवार उसकी जमीन को हड़पने के लिए उनपर लगातार दबाव बना रहा है. पीड़ित परिवार ने जब इसका विरोध किया तो उससे मारपीट की और किसान की पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जान से मारने की कोशिश की.
रसूखदार है दबंग परिवार: पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों के परिवार के लोग आईपीएस और आईएएस भी है.परिवार के कई नेताओं और रसूखदार लोगों से संबंध हैं.ये लोग उसपर जमीन छोड़ने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. अधिकारियों के चलते पुलिस भी इस मामले में पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं कर रही है.
जमीन पर करना चाहते हैं कब्जा: पनिहार में रहने वाले किसान रामकुमार शर्मा का आरोप है कि उसकी जमीन नेशनल हाईवे के पास है. उसकी जमीन के ठीक पीछे ही राजेंद्र तिवारी की जमीन लगी हुई है. हाईवे के पास होने से राजकुमार की जमीन के दाम काफी बढ़ गए हैं. यही वजह है कि तिवारी परिवार उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है. दबंगों ने औने-पौने दाम पर जमीन खरीदने की कोशिश की, लेकिन जब किसान राम कुमार शर्मा ने मना किया तो वे लगातार दबाव बना रहे हैं. किसान रामकुमार शर्मा का कहना है कि 1 दिन जब खेत पर आमना-सामना हुआ तो राजेंद्र तिवारी के लोगों ने उसकी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जान से मारने की कोशिश की. किसान रामकुमार शर्मा का कहना है कि राजेंद्र तिवारी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. राजकुमार का कहना है कि राजेंद्र तिवारी का बेटा और बहू उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस है. परिवार की कई नेताओं और मंत्रियों से भी सांठगांठ है. पुलिस भी इस मामले में पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं कर रही है.
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई: दबंगों से बुरी तरह परेशान पीड़ित परिवार अपनी जान बचाने के लिए दर-दर भटक रहा है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस से कोई मदद ने मिलने के चलते पीडि़त किसान ने परिवार सहित इच्छामृत्यू की गुहार लगाई है. इस मामले में ग्वालियर एसपी अमित सांधी ने बताया कि दोनों परिवारों का कुछ जमीनी विवाद है और इस मामले में थाना पनिहार में 307 का मामला दर्ज भी हुआ था. मामले की कुछ वीडियो और फुटेज भी हैं. इन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.