ETV Bharat / city

Gwalior Crime News रिश्ता तय होने के बाद मंगेतर ने किया युवती से रेप, शादी से भी मुकर गया - शादी से भी मुकर गया

ग्वालियर में शादी का रिश्ता तय होने पर मंगेतर ने बहाने से युवती को अपने बुआ के घर बुला लिया. वहां उसके दो अन्य साथी भी मौजूद थे. इसके बाद युवती के साथ मंगेतर ने रेप कर डाला. जब शादी नही की तो पीड़िता थाने पहुंची. युवती ने पुलिस को आपबीती सुनाई. थाटीपुर थाना पुलिस ने पीडि़ता की गुहार पर रेप का मामला दर्ज कर लिया है. Rape After relationship fixed, girl raped Gwalior, Turned away from marriage

Rape After relationship fixed
ग्वालियर मंगेतर ने किया युवती से रेप
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 8:34 PM IST

ग्वालियर। युवती से रेप का मामला थाटीपुर शिवनगर कुम्हरपुरा का है. पुलिस के मुताबिक शिवाजी नगर में रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता के साथ उसके मंगेतर ने दुष्कर्म किया है. दोनों की कुछ महीने पहले शादी तय हो गई थी.शादी के बाद उनमें बातचीत होने लगी. एक दिन मंगेतर ने युवती को अपने बुआ के घर शिवनगर कुम्हरपुरा बुला लिया, जहां मंगेतर के दो दोस्त रवि और धर्मेन्द्र भी मौजूद थे. इसके बाद मंगेतर ने युवती को कमरे में लेकर गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.

MP घर में सो रही महिला के साथ हैवानियत, आरोपी ने प्राइवेट पार्ट्स में किया लकड़ी का प्रयोग

युवक ने शादी से इंकार किया : इसके कुछ दिन बाद वह युवती से शादी के लिए इंकार करने लगा. यह बात युवती नेअपने परिजनों को बताई. परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मंगेतर सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने बताया कि रिश्ता तय होने के बाद शादी नवंबर में होना तय हुई. पीडिता के पिता ने हलवाई, मैरिज गार्डन सहित कई जगह बुक भी कर दी थी. इसमें उनका काफी पैसा खर्च हो गया था. अचानक बेटी के साथ इस हरकत का पता चला तो वह काफी दुखी है. वहीं इस मामले को लेकर थाटीपुर थाना प्रभारी पंकज त्यागी का कहना कि पीडि़ता की शादी जिस युवक से हुई थी, उसी ने उसके साथ रेप किया है. Rape After relationship fixed, girl raped Gwalior, turned away from marriage

ग्वालियर। युवती से रेप का मामला थाटीपुर शिवनगर कुम्हरपुरा का है. पुलिस के मुताबिक शिवाजी नगर में रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता के साथ उसके मंगेतर ने दुष्कर्म किया है. दोनों की कुछ महीने पहले शादी तय हो गई थी.शादी के बाद उनमें बातचीत होने लगी. एक दिन मंगेतर ने युवती को अपने बुआ के घर शिवनगर कुम्हरपुरा बुला लिया, जहां मंगेतर के दो दोस्त रवि और धर्मेन्द्र भी मौजूद थे. इसके बाद मंगेतर ने युवती को कमरे में लेकर गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.

MP घर में सो रही महिला के साथ हैवानियत, आरोपी ने प्राइवेट पार्ट्स में किया लकड़ी का प्रयोग

युवक ने शादी से इंकार किया : इसके कुछ दिन बाद वह युवती से शादी के लिए इंकार करने लगा. यह बात युवती नेअपने परिजनों को बताई. परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मंगेतर सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने बताया कि रिश्ता तय होने के बाद शादी नवंबर में होना तय हुई. पीडिता के पिता ने हलवाई, मैरिज गार्डन सहित कई जगह बुक भी कर दी थी. इसमें उनका काफी पैसा खर्च हो गया था. अचानक बेटी के साथ इस हरकत का पता चला तो वह काफी दुखी है. वहीं इस मामले को लेकर थाटीपुर थाना प्रभारी पंकज त्यागी का कहना कि पीडि़ता की शादी जिस युवक से हुई थी, उसी ने उसके साथ रेप किया है. Rape After relationship fixed, girl raped Gwalior, turned away from marriage

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.