ग्वालियर। शहर के इंडस हॉस्पिटल में अस्पताल संचालक और मैनेजर के बीच हिसाब किताब को लेकर बहस हो गई. इस दौरान दोनों के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि अस्पताल संचालक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर फायर कर दिया. हालांकि मैनेजर दीपक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और फौरन मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस के पहुंचने से पहले भी अस्पताल संचालक जय सिंह राठौर फरार हो गया था. जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है.
दरअसल, ग्वालियर के हरिहर नगर बहोड़ापुर निवासी दीपक राठौर एजीपुल स्थित इंडस हॉस्पिटल में मैनेजर का काम करता है. शनिवार देर रात अस्पताल के पार्टनर डॉक्टर जय सिंह राठौर पहुंचे और उससे पूरे महीने का हिसाब मांगने लगे. दीपक ने एक दिन पहले ही सभी पार्टनरों के सामने हिसाब करने की बात कही. और कहा कि अगर कोई कंफ्यूजन है तो आप दूसरे पार्टनर बट्टू भदौरिया, डॉ.रजनीश निखरा को भी बुला लें दोबारा हिसाब बता दे देता हूं.
इस तरह के जवाब से पार्टनर डॉक्टर जय सिंह राठौर आक्रोशित हो गए, और अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर दीपक की ओर फायर कर दिया. इस दौरान जैसे-तैसे दीपक ने अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. फायरिंग की सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां जांच पड़ताल के बाद दीपक की शिकायत पर आरोपी हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.