ग्वालियर। सोमवार सुबह ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में 7 करों से लदे कंटेनर में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने कारों को तो आग से बचा लिया, लेकिन कंटेनर का केबिल जल कर खाक हो गया. आग लगने कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. फिलाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गुड़गांव से जलगांव जा रहा था कंटेनर
कंटेनर गुड़गांव से महाराष्ट्र के जलगांव जाने के लिए रविवार की रात को निकला था. कंटेनर में छह ईको कार व एक सेंट्रो कार लोड थी. जब वह ग्वालियर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ पुल के पास पहुंचा तो अचानक उसके अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा.
स्थानीय लोगों ने की मदद
कंटेनर में आग लगता देख चालक तालिम खान ने कंटेनर को सड़क किनारे रोककर उतर गया. चालक के गाड़ी से उतरते ही कंटेनर से आग की लपटें उठने लगी. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से कंटेनर में आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड व पुलिस को दी गई.
कारों को सुरक्षित बचाया
सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने केबिन में लगी आग को बुझाने के साथ-साथ लपटों को नई कारों की तरफ नहीं बढ़ने दिया, जिसके कारण सातों कारों को आग में जलने से बचा लीं गईं. हलांकि आग से कंटेनर के केबिन जलकर राख हो गया.