ग्वालियर। विक्की फैक्ट्री तिराहे के नजदीक अंग्रेजी शराब के गोदाम पर प्रशासन में गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. हालांकि निरीक्षण को लेकर प्रशासन ने स्थिति साफ नहीं की है. लेकिन संभावना है कि 2 दिन पहले जिस तरह से दोपहर के परमिट पर रात को भेजी जा रही थी और उस शराब को आबकारी विभाग ने जब्त कर गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी, संभवत यह कार्रवाई उसी के परिप्रेक्ष्य में की गई है.
2 दिन पहले आबकारी विभाग ने करीब 70 पेटी शराब के साथ एक मिनी ट्रक को मालवा कॉलेज के पास से बरामद किया था. यह कार्रवाई रात करीब 8 बजे की गई थी, जबकि इस शराब का परमिट दोपहर 1.30 बजे जारी किया गया था. नियमानुसार शराब को अपने रूट पर घंटे भर में निकल जाना चाहिए था, लेकिन रात को जब शराब पकड़ी गई तब ड्राइवर के पास लेट शराब पहुंचाने का कोई कारण नहीं था. लिहाजा इस शराब को आबकारी विभाग ने अवैध मानते हुए जब्त कर लिया था.
इस मामले में आबकारी विभाग के वेयर हाउस प्रभारी हेमंत भारद्वाज पर उंगलियां उठी थी. शराब सिंडीकेट ने भी वेयरहाउस से बड़ी गड़बड़ी की आशंका जताते हुए इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की थी. संभावना है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर ही एसडीएम ने शराब गोदाम का औचक निरीक्षण किया है. हालांकि एसडीएम ने इसे चुनाव से संबंधित जानकारी भेजने का मामला बताया है. उनका कहना है कि वेयरहाउस प्रभारी द्वारा इलेक्शन कंट्रोल रूम में समुचित जानकारी नहीं भेजी जा रही थी, उन्हें ताकीद की गई है कि वह सभी जानकारी इलेक्शन कंट्रोल रूम में जरूर भेजें.