ग्वालियर। पूरे मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. लेकिन ग्वालियर के जेएएच अस्पताल परिसर में बने वैक्सीनेशन सेंटर में 12 बजे तक वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाया है. इस कारण टीका लगवाने आये बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इस सेंटर पर बुजुर्ग को सुबह 9 बजे से टीका लगवाने का इंतजार करते रहे लेकिन सांसद के आने के बाद ही टीकाकरण होना शुरू हो पया.
सुबह 9 बजे से बैठे रहे बुजुर्ग
बुजुर्गों का आरोप है कि सभी को टीका लगवाने के लिए 9 बजे बुलाया गया, लेकिन 3 घंटे बाद भी इनको टीका नहीं लगा है और ना ही इनका रजिस्ट्रेशन हो पाया है. जब 12 बजे सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और पूर्व मंत्री माया वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे उसके बाद टीका लगने की शुरुआत हुई.
अधिकारी ने दी सफाई
टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि आज दूसरे चरण का पहला दिन है. इस वजह से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी आ रही है. साथ ही पोर्टल पर लोड होने के कारण रजिस्ट्रेशन करने में देरी हो रही है, जिस कारण वैक्सीनेशन में भी देरी हो रही है.
बता दें आज पूरे मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में ग्वालियर में भी आज बुजुर्गों को टीका लगाया जा रहा है, जिसमें 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.
4 सरकारी और 5 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर
जिले में टीका के लिए 4 सरकारी सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर बुजुर्गों को फ्री में टीका लगाया जाएगा. साथ ही जिले में 5 प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनशन सेंटर बनाया गया है. इस वैक्सीनेशन सेंटर पर 250 रुपए देकर टीका लगवाया जाएगा.