ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागर ताल रोड पर स्थित न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले एक दूसरे मरीज के साथ मृतक की लाश को ट्रामा सेंटर में छोड़कर फरार हो गये. पुनर्वास केंद्र में रहने वाले युवक का आरोप है कि सेंटर के कौशल सिकरवार और अमित वर्मा ने मृतक को रस्सियों से बांधकर बेरहमी से पीटा था.
ये है मामला-
- मेवाती मोहल्ले में रहने वाले इमरान खान को 19 जून को सागर ताल के न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था.
- शराब और दूसरे नशे के आदी इमरान से घर के लोग बेहद परेशान थे.
- न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सूरत सिंह राजपूत इमरान को भर्ती कराने के लिए 7000 रुपये भी लिया था.
- इमरान के भागने की कोशिश से नाराज संचालक ने रस्सी से बांधकर डंडे से इमरान को पीटा थाः मृतक का साथी
- पिटाई के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ा और इमरान की मौत हो गई.
- मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान.
- गुस्साए परिजनों ने ट्रामा सेंटर में किया हंगामा, संचालक पर लगाया हत्या का आरोप.
- सूचना के बाद पुलिस ने मामले को संभाला और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच, इमरान की मौत से सदमे में है परिवार.