ग्वालियर। जिले की डबरा सिटी पुलिस द्वारा 17 चोरियों का खुलासा किया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से मध्यप्रदेश के कई जिलों और थाना अंतर्गत की गई चोरियों का माल बरामद किया है. चोर गिरोह के पास से चांदी के कई आभूषण और मोटरसाइकिल बरामद की है. डबरा थाना प्रभारी डबरा सुदेश तिवारी का कहना है कि अभी कार्रवाई की जारी है, आने वाले समय में और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है. पुलिस ने आरोपी चोर हेमंत जाटव, दीपा, पंजाब जाटव, बसंत जाटव एवं नरेश उर्फ मुर्गी कोरी को गिरफ्तार किया है.
इसी तरह छिंदवाड़ा जिले में 8 मई की रात को खमरा स्थित पवन ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी के वारदात को अंजाम दिया था. एसपी मनोज राय ने इस चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं आरोपियों के पास से लगभग 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नगदी बरामद किए है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उनके फरार साथियों के बारे में भी पुछताछ की जा रही है.
वहीं उज्जैन के बड़नगर पुलिस प्रेस वार्ता कर पिछले महीने महाराणा प्रताप चौक स्थित सर्राफा बाजार सोना चांदी के व्यापारी की दुकान पर कुछ महिलाओं द्वारा किए गए चोरी का खुलासा किया है. एसडीओपी बड़नगर शेर सिंह भूरिया ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात रूंडा अंग्रेजी शराब की दुकान के पास घेराबंदी कर रतलाम जिला निवासी बिजली, बसंती बाई और धापू बाई को हिरासत में लिया गया है. उक्त तीनों महिलाओं के पास से सोने के मोती बरामद किए गए जो कुल 546 मोती जिनका वजन 8 तोला बताया जा रहा है और सोने के मोती की बाजार कीमत लगभग ₹3 लाख रूपए बताई जा रही है.