ग्वालियर। गोला का मंदिर इलाके में स्थित नगर निगम की गौशाला में इन दिनों गंदगी का माहौल है. बारिश के कारण गौशाला परिसर में चारों तरफ कीचड़ फैला है, जिस कारण वहां रहने वाली गायों हमेशा कीचड़ में रहने के लिए मजबूर हैं. वहीं लगातार गंदगी में रहने के कारण गाय बिमार भी हो रही हैं.
ग्वालियर के अलग-अलग इलाकों में पशुपालकों द्वारा छोड़ी गई ये गाय सड़कों पर भटकती रहती हैं, जिन्हें सामाजिक संगठन और नगर निगम का अमला मार्क हॉस्पिटल की खाली पड़ी जमीन पर बनी अस्थाई गौशाला में भेज देता है, लेकिन गौशाला में गायों की देखरेख नहीं हो रही है. कीचड़ में लगातार खड़े रहने के कारण उनके पैरों में संक्रमण हो रहा है, कई गाय बीमार हैं.
हैरानी की बात यह है कि यहां पदस्थ डॉक्टर भी कभी-कभार ही अपनी ड्यूटी करने आते हैं, हलांकि वेटनरी की पढ़ाई करने वाले कुछ छात्र यहां गायों का वैक्सीनेशन कर रहे हैं. पिछले दिनों इसी गौशाला की दुर्दशा को लेकर स्थानीय लोगों ने गोला का मंदिर चौराहे पर करीब 2 घंटे तक चक्काजाम किया था. उस समय वहां चारे की समस्या थी. फिलहाल चारे का इंतजाम हो चुका है, लेकिन अब गंदगी और लगातार बना हुआ है.