ग्वालियर। ग्वालियर संभाग के दतिया में लोकायुक्त पुलिस ने छापेमार (Datia Lokayukta Raid) की बड़ी कार्रवाई की है. दतिया SDM ऑफिस में रीडर के पद पर पदस्थ देवेंद्र मुड़िया के घर लोकायुक्त ने छापा मारा, जिसके बाद आरोपी के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है जिसके बाद घर में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगाई गई है.
शिकायतकर्ता ने अटैज की प्रॉपर्टी की पूरी लिस्ट: लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि राजघाट कॉलोनी में रहने वाले दतिया एसडीएम के रीडर देवेंद्र मुड़िया के पास आय से अधिक संपत्ति है, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोपी की प्रॉपर्टी की पूरी लिस्ट भी अटैच की गई थी. जिस पर शुरुआती जांच में शिकायत सही पाई जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने छापामार की कार्रवाई की.
ये सामान हुआ बरामद: फिलहाल देवेंद्र मुड़िया के घर छापामार कार्रवाई जारी है, अब तक लोकायुक्त पुलिस टीम को रीडर के घर से कई आवश्यक दस्तावेज, 2 अवैध कट्टे, 3 अंग्रेजी और 25 देसी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. वहीं नौकरी के हिसाब से रीडर की आय 40 लाख होनी थी, लेकिन उसके पास से 60 प्रतिशत संपत्ति आय से अधिक होने का अनुमान बताया है.