ग्वालियर। दिल्ली से अपनी रिश्तेदारी में ग्वालियर आई एक किशोरी के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म कर दिया. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. दिल्ली की रहने वाली यह लड़की अपने परिजनों के साथ किला गेट के नजदीक स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पास रहने वाले रिश्तेदारों के यहां आई थी. (gwalior crime news rape) (gwalior rape naighbour girl police)
दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी दीः मिली जानकारी के अनुसार किशोरी दिल्ली से अपने रिश्तेदारों के यहां ग्वालियर आयी थी. बताते हैं उसके ही सजातीय पड़ोसी के लड़के रोहिल खान ने लड़की को पड़ोस में चल रहे एक भंडारे में भोजन कराने के बहाने उसे अपने साथ बुला ले गया. इसके बाद रास्ते में एकांत में जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया. इतना ही नहीं इसके बाद उसने लड़की को धमकाया की किसी को भी उसने इस दुष्कर्म बारे में बताया तो वह उसे जान से मार डालेगा. (gwalior neighbor raped the teenager) (gwalior crime news rape)
Indore Rape Case: गर्भवती दलित हिन्दू महिला से मुस्लिम युवकों ने किया रेप, सभी आरोपी गिरफ्तार
रेप और पॉस्को एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमाः लड़की ने घर आकर अपनी मां को रोहिल खान की करतूत सुनाई. इसके बाद पुलिस ने रोहिल खान को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.लड़की का मेडिकल भी कराया गया है. जिसमें लड़की के साथ दुष्कर्म हुई है. ग्वालियर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है एवं आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल में भेज दिया गया है. (Police registered a case under posco act and rape)