ग्वालियर। देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि, 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म हिंदू और मुस्लिमों को बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि, हिजाब जरूरी है या नहीं, यह जज थोड़ी फैसला करेंगे. अब कुरैशी की इस बयान को लेकर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.(BJP leader SY Qureshi controversial statement)
क्या है मामला: देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि द कश्मीर फाइल फिल्म हिंदू और मुस्लिमों को बांटना चाहती है इसके साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि हिजाब जरूरी है या नहीं...यह जज थोड़ी फैसला करेंगे. अब कुरैशी की इस बयान को लेकर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने पलटवार करते हुए पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी को आतंकियों का स्लीपर सेल बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, कुरैशी की मानसिकता पर दुख होता है कि वह एक कॉम विशेष के लिए काम कर रहे हैं.
ऐसी ही कुरैशी की मानसिकता: लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि, यह वही मानसिकता है जो आजाद मैदान में शहीद स्मारक पर हमला और गांधी मैदान में बम उड़ाती है. उन्होंने कहा कि, कुरैशी की मानसिकता वही है जो आम लोगों को गोधरा में रेल के डिब्बे में बंद करके जिंदा जला देती है. आज जो स्लीपर सेल जैसा बर्ताव कुरैशी ने किया है वह बेहद दुखद है और इसकी जांच होनी चाहिए.
शिक्षण संस्थान में हिजाब नहींं किताब की बात होना चाहिए: सागर विश्वविद्यालय के क्लास रूम में हिजाब पहनकर नमाज पढ़ने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि, शिक्षण संस्थान को सिर्फ शिक्षा संस्थान रहना चाहिए. हिजाब नहीं, वहां किताब की बात होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, ऐसे ही लोगों ने मुस्लिम महिलाओं और बेटियों का नुकसान किया है, ऐसे लोग उन्हें पैर की जूती समझते हैं. बता दें कि, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू में हिंदू मुस्लिम को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं, जिस पर अब मध्यप्रदेश में सियासत गरमाई हुई है.