ग्वालियर। शहर में कांग्रेस पार्टी द्वारा सीएम शिवराज का पुतला दहन रोकने के दौरान झुलसे एसआई दीपक गौतम को दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल रेफर किया गया है. बता दें कि बीते सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जब पुतला जला रहे थे तो एसआई दीपक गौतम ने उसे छीनने की कोशिश की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगा दी, जिसमें एसआई दीपक गौतम बुरी तरह से झुलस गए. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव आकाश तोमर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
जख्मी एसआई दिल्ली रेफर
सोमवार दोपहर को फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस के पुतला दहन कार्यक्रम को रोकने पहुंचे सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बर्न यूनिट में रेफर कर दिया गया है. बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सब इंस्पेक्टर को बेहतर इलाज के लिए विशेष एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया. बता दें कि पुतला छीनते समय किसी ने उसमें आग लगा दी, जिससे सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम झुलस गए, उनके गले और सीने में गहरा घाव हुआ है.
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सहित 5 गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि एसआई की हालत स्थिर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. इस मामले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव आकाश तोमर सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि सचिन भदौरिया और उसका 1 साथी अब भी फरार है. इनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जा रही है.