ETV Bharat / city

ग्वालियर मे डेंगू और मलेरिया के मरीजों की लगातार बड़ रही संख्या, CMHO पर गिरी गाज

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:12 PM IST

ग्वालियर जिले में बढ़ रही डेंगू और मलेरिया के मरीज की संख्या और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नाराज कलेक्टर ने जिले के CMHO अधिकारी का सात दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए है.

CMHO पर गिरी कलेक्टर गाज

ग्वालियर। चंबल-अंचल में लगातार बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग पर सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. ठोस कदम उठाए ना उठाए जाने से नाराज कलेक्टर अनुराग चौधरी ने जिले के सीएमएचओ मृदुल सक्सेना का सात दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. जबकि जिला मलेरिया अधिकारी के वेतन में भी दो दिन की कटौती की जाएगी.

CMHO पर गिरी कलेक्टर गाज

गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा की गई बैठक में CMHO मृदुल सक्सेना बिना किसी सूचना के बैठक में नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद कलेक्टर अनुराग चौधरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाई और CMHO मृदुल सक्सेना का सात दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की खबरें लगातार कलेक्टर के पास पहुंच रही हैं. लोगों का आरोप है कि अभी तक पिछले साल जिन स्थानों पर डेंगू का लार्वा पाया गया था वहां पर दवा छिड़ने की शुरुआत भी नहीं की गई. आंकड़ो के अनुसार पिछले साल ग्वालियर चंबल अंचल में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 900 के पार पहुंचा था, जिसमें 550 डेंगू के मरीज की संख्या केवल ग्वालियर जिले में थी. जिले में पिछले साल डेंगू के कारण 9 लोगों की मौत भी हुई थी. इस सीजन में भी डेंगू के मरीजों की संख्या 75 पार हो चुकी है.

ग्वालियर। चंबल-अंचल में लगातार बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग पर सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. ठोस कदम उठाए ना उठाए जाने से नाराज कलेक्टर अनुराग चौधरी ने जिले के सीएमएचओ मृदुल सक्सेना का सात दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. जबकि जिला मलेरिया अधिकारी के वेतन में भी दो दिन की कटौती की जाएगी.

CMHO पर गिरी कलेक्टर गाज

गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा की गई बैठक में CMHO मृदुल सक्सेना बिना किसी सूचना के बैठक में नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद कलेक्टर अनुराग चौधरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाई और CMHO मृदुल सक्सेना का सात दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की खबरें लगातार कलेक्टर के पास पहुंच रही हैं. लोगों का आरोप है कि अभी तक पिछले साल जिन स्थानों पर डेंगू का लार्वा पाया गया था वहां पर दवा छिड़ने की शुरुआत भी नहीं की गई. आंकड़ो के अनुसार पिछले साल ग्वालियर चंबल अंचल में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 900 के पार पहुंचा था, जिसमें 550 डेंगू के मरीज की संख्या केवल ग्वालियर जिले में थी. जिले में पिछले साल डेंगू के कारण 9 लोगों की मौत भी हुई थी. इस सीजन में भी डेंगू के मरीजों की संख्या 75 पार हो चुकी है.

Intro:ग्वालियर- एक बार फिर ग्वालियर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है। ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मरीजों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है स्वास्थ्य की लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर अनुराग चौधरी ने डेंगू की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाने से सीएमएचओ मृदुल सक्सेना का 7 दिन का वेतन काटने का आदेश दे दिया है। साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी का दो वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि कल कलेक्टर की टीएल बैठक में सीएमएचओ मनोज सक्सैना अनुपस्थित रहे और वह बिना बताए भोपाल ट्रेनिंग पर चली गये थे।इसको लेकर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शहर में लगातार डेंगू और मलेरिया के मरीज सामने आ रहे है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग क्या प्रबंध कर रहा है। सीएमएचओ मनोज सक्सेना की तरफ से जवाब न मिलने के कारण कलेक्टर ने 7 दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया है।गौरतलब है कि ग्वालियर अंचल में लगातार डेंगू और मलेरिया के मरीज सामने आ रही है इसको लेकर स्वास्थ्य भाग की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया रहे हैं। इसको लेकर ईटीवी भारत ने इस मामले को लगातार खबरें प्रकाशित कर रहा है।


Body:दरअसल स्वास्थ्य विभाग टीम ने अभी तक पिछले साल जिन स्थानों पर डेंगू का लार्वा पाया गया था वहां पर फागिंग की शुरुआत भी नहीं की है और नहीं वहां जांच दल अभी तक भेजा है। बता दे पिछले साल ग्वालियर चंबल अंचल में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 900 से पार पहुंचा था जिसमें 550 डेंगू के मरीज की संख्या केवल ग्वालियर जिले में थी। जिसमें पिछले साल पूरे अंचल में डेंगू की कारण 9 लोगों की मौत भी हुई थी। और इस सीजन में भी डेंगू के मरीजों की संख्या 75 से पार हो चुकी है।


Conclusion:बाइट- अनुराग चौधरी, कलेक्टर
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.